The Undertaker: द अंडरटेकर (The Undertaker) WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। वहीं, अब उन्हें लेकर पूर्व WWE स्टार जेक रॉबर्ट्स (Jake Roberts) ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि विंस मैकमैहन (Vince McMahon) को लगता था कि WWE के बाहर द अंडरटेकर पर उनका गलत प्रभाव है।द अंडरटेकर ने 1990 में WWE को ज्वाइन किया था। इस दौरान उनके और जेक रॉबर्ट्स के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों साथ में ट्रेवल भी करते थे। हालांकि, ये बात पूर्व WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन को पसंद नहीं थी। इस वजह से उन्होंने द अंडरटेकर को चेतावनी भी दी थी।पूर्व WWE स्टार जैक रॉबर्ट्स ने अंडरटेकर को लेकर बताया दिलचस्प किस्साहाल में ही DDP Snake Pit पॉडकास्ट में WWE दिग्गज जेक रॉबर्ट्स ने द अंडरटेकर को लेकर एक दिलचस्प किस्सा बताया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व WWE चेयरमैन ने उनके लाइफस्टाइल को लेकर कई सवाल उठाए थे। इसके अलावा उन्होंने द अंडरटेकर को उनसे दूर रहने के लिए भी कहा था।WWF Wrestling@WWFWrestling1On this day in 1986: Snakes & Dragons clash on Saturday Night's Main Event! #WWF #WWE #Wrestling #SNME #RickySteamboat #JakeRoberts194On this day in 1986: Snakes & Dragons clash on Saturday Night's Main Event! 🐉🐍 #WWF #WWE #Wrestling #SNME #RickySteamboat #JakeRoberts https://t.co/FyZ6DqHxjoउन्होंने बताया,"मेरा अंडरटेकर पर काफी ज्यादा प्रभाव था। मुझे याद है एक बार हम लाइव टीवी पर जा रहे थे, तभी विंस मैकमैहन ने द अंडरटेकर से कहा कि, 'डेडमैन, तुम्हें मैकअप की जरूरत नहीं है। तुम पहले से ही डेड लग रहे हो। तुम्हें जेक से दूर रहने की जरूरत है।' इसके एक हफ्ते बाद मुझे किसी ने बताया कि द अंडरटेकर को अल्कोहल पॉइजनिंग हो गई थी।"James Glandon, Jr.@JamesGlandonJr#DDPSnakepit Podcast with #DDP, #JakeRoberts and #ConradThompson - a. #39 (ASK DDP & JAKE ANYTHING volume 3): youtu.be/xK80cUVoNnc b. #40 (#TheUndertaker): youtu.be/eeuCMiBXdrY ⬆️#DDPSnakepit Podcast with #DDP, #JakeRoberts and #ConradThompson - a. #39 (ASK DDP & JAKE ANYTHING volume 3): youtu.be/xK80cUVoNnc b. #40 (#TheUndertaker): youtu.be/eeuCMiBXdrY ⬇️रॉबर्ट्स आगे बताया वो हमेशा ही ड्रिंकिंग कांटेस्ट में द अंडरटेकर को हरा देते थे क्योंकि वो विटामिंस लेते थे। इस वजह से उन्होंने द अंडरटेकर के साथ ड्रिंकिंग कांटेस्ट भी बंद कर दिया था। बता दें कि ये दोनों ही स्टार्स ऑफ स्क्रीन काफी अच्छे दोस्त भी थे। WrestleMania 8 में इन दोनों ही स्टार्स का आमना-सामना हुआ था। इस मैच में द अंडरटेकर ने उन्हें केवल 6 मिनट में ही हरा दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।