"मेरी वजह से The Undertaker ने पूरे लॉकर रूम को धमकी दे दी थी"- WWE दिग्गज ने डेडमैन को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Pankaj
WWE दिग्गज अंडरटेकर को लेकर खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज अंडरटेकर को लेकर खास प्रतिक्रिया

The Undertaker: WWE दिग्गज जेक रॉबर्ट्स (Jake Roberts) ने द अंडरटेकर (The Undertaker) को लेकर बड़ा खुलासा इस बार किया है। जैक रॉबर्ट्स ने साल 1996 में WWE में वापसी की थी। उस समय उनका गिमिक सबसे अलग था। रॉबर्ट्स इससे पहले एल्कोहल और ड्रग्स के नशे में फंस गए थे। कंपनी में आने से पहले उन्होंने ये सब त्याग दिया था। इन चीजों की वजह सें उन्हें अपने करियर में बहुत नुकसान उठाना पड़ा था।

Ad

WWE दिग्गज जेक रॉबर्ट्स ने अंडरटेकर को लेकर दिया बड़ा बयान

DDP Snake Pit पॉडकास्ट पर बात करते हुए जैक रॉबर्ट्स ने अंडरटेकर को लेकर कहा,

दरअसल कुछ लोग मेरे बैग में जबरदस्ती ड्रग्स डाल देते थे। बैग में कुछ चीजें ऐसी भी होती थी जो नहीं होनी चाहिए थे। ये लोग मेरे ऊपर चांस लेते थे। ये लोग मेरे बैग में इस वजह से ड्रग्स रखते और मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं चलता था। जब मैं बाद में देखता था तो डर जाता था। एक बार हम यूरोप जा रहे थे तब अंडरेकर को इस बारे में पता चला था। अंडरटेकर ने मुझे कॉल किया और इसके बारे में बताया। अंडरटेकर को मेरे ऊपर बिल्कुल भी शक नहीं था। अंडरटेकर ने इन लोगों को पकड़ा और मेरे फेवर में बात रखी। अंडरेटकर ने कहा कि ये तुम सभी लोगों को जान से मार देगा। उन्होंने मेरी वजह से पूरे लॉकर रूम को धमकी दे दी थी।
Ad

जेक रॉबर्ट्स का करियर WWE में ज्यादा लंबा नहीं रह पाया। हालांकि उन्होंने अपने छोटे से करियर में सभी को प्रभावित किया था। अंडरटेकर ने WWE में लगभग 30 साल तक काम किया और कुछ साल पहले उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया। अंडरेटकर की वापसी अब संभव नहीं है। वो कह चुके हैं रिंग में अब उनका काम खत्म हो गया है। हालांकि कुछ समय बाद WWE बैकस्टेज में वो जरूर नजर आ सकते हैं। ऐसा होगा तो फिर नए रेसलर्स को इससे बहुत फायदा मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications