"The Rock और John Cena वापसी कर सकते हैं, तो मैं भी कर सकती हूं"- WWE दिग्गज ने 5 साल बाद रिटर्न करने की जताई इच्छा

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना और रॉक हालिया समय में नज़र आए हैं
WWE दिग्गज जॉन सीना और रॉक हालिया समय में नज़र आए हैं

Jacqueline: WWE में जैकलीन (Jacqueline) ने काफी नाम कमाया है। वो प्रोफेशनल रेसलिंग में विमेंस डिवीजन को आगे लाने वाली कुछ शुरुआती स्टार्स में से एक हैं। जैकलीन आखिरी बार रिंग में 2018 के विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में नज़र आई थीं। अब उन्होंने 5 साल बाद दोबारा वापसी करने की इच्छा जताई है।

Ad

पूर्व विमेंस चैंपियन जैकलीन ने हाल ही में Attitude Era पॉडकास्ट पर कई चीज़ों को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने WWE में वापसी की संभावना पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कर दिया कि वो वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वो ट्रिपल एच, विंस मैकमैहन या किसी अन्य ऑफिशियल के कॉल का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने यहां जॉन सीना और द रॉक जैसे दिग्गजों का उदाहरण देते हुए कहा,

"मैं इस चीज़ की उम्मीद रखती हूं। विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच या कोई अन्य व्यक्ति मुझे कॉल कर सकता है। अभी भी मेरे पास क्षमता है। अगर आप ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी करा सकते हैं, द रॉक और जॉन सीना भी वापसी कर सकते हैं, तो फिर जैकलीन भी वापसी कर सकती हैं। मैं इसी के बारे में बात कर रही हूं।"

आप नीचे पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज Jacqueline ने विमेंस डिवीजन की सुपरस्टार्स की जमकर तारीफ की

Attitude Era के साथ हुए इसी पॉडकास्ट पर जैकलीन ने कई विमेंस स्टार्स की तारीफ की। उन्होंने शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने जेड कार्गिल को बियांका ब्लेयर के खिलाफ इन-रिंग एक्शन में देखने की भी इच्छा जताई थी। Hall of Famer ने कहा,

"यह मैच काफी धमाकेदार रहने वाला है।"

जैकलीन ने 1993 में WWE में कदम रखा था लेकिन 1994 में चोट लगने के कारण उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया। इस दिग्गज सुपरस्टार ने 1998 में वापसी की और उनका WWE में दूसरा रन 6 साल तक चला। उन्होंने इसी बीच दो बार विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया और एक बार वो क्रूजरवेट चैंपियन बनने में भी सफल रहीं। 2004 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद वो सीधा 2018 में नज़र आई थीं। देखना होगा कि जैकलीन का दोबारा रिटर्न होता है, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications