WWE Royal Rumble 2023 में दिग्गज ने अपनी संभावित वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, 17 साल बाद रिंग में मचाएंगे बवाल?

Ujjaval
WWE दिग्गज ने वापसी की संभावना पर बात की
WWE दिग्गज ने वापसी की संभावना पर बात की

Jazz: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) अब काफी ज्यादा करीब है और यहां रंबल मैचों को लेकर फैंस के बीच अलग ही उत्साह है। विमेंस Royal Rumble मैच में हर साल बड़े सरप्राइज देखने को मिलते हैं और अब पूर्व विमेंस चैंपियन जैज़ (Jazz) ने अपनी वापसी की संभावनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Royal Rumble 2023 में WWE दिग्गज Jazz ने अपनी संभावित वापसी को लेकर बात की

K&S Wrestlefest की लाइव स्ट्रीम के दौरान एक फैन ने जैज़ से पूछा कि क्या वो विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में वापसी करना पसंद करेंगी। आपको बता दें कि 17 साल पहले उन्होंने कंपनी में अपना आखिरी मैच लड़ा था। उन्होंने कहा,

"अगर मैं आने वाली भी हूँ, तो मैं आपको क्यों बताऊं? इससे मैं वहां जाने से पहले ही अपना स्पॉट खो सकती हूँ। यह अभी तक की सबसे बड़ी स्टोरीलाइन (कैफेब) है।"

पूर्व विमेंस चैंपियन ने यह भी बताया कि अगर WWE और ट्रिपल एच उन्हें विमेंस Royal Rumble मैच में आने का न्योता देते हैं, तो वो 100% नहीं होने के बावजूद जरूर आएंगी। उन्होंने कहा,

"ईमानदारी से बताऊं, तो अभी मैं ऐसा नहीं कर सकती हूँ। मेरे घुटने सही नहीं हैं और मैं वहां सिर्फ जाकर अपने जैब सीक्वेंस जल्दी-जल्दी कर सकती हूँ और फिर बाहर हो सकती हूँ।"

2001 में जैज़ ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और वो तीन सालों तक एक्टिव सुपरस्टार के रूप में नज़र आई थीं। उन्होंने अपने इस शानदार रन के दौरान दो बार विमेंस चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया था। उन्होंने इस दौरान अपने टैलेंट और ताकत का भरपूर तरीके से प्रदर्शन किया था। उन्हें कंपनी ने 2004 में रिलीज कर दिया था।

दो साल बाद एक बार फिर से जैज़ ने 2006 में कंपनी में वापसी की थी। हालांकि, उनका यह रन उतना ज्यादा खास साबित नहीं हो पाया था। साल 2007 में WWE को उन्होंने फिर छोड़ दिया। इसके बाद से अभी तक जैज़ का रिटर्न देखने को नहीं मिल पाया है। अगर वो Royal Rumble 2023 में आती हैं, तो फैंस बहुत खुश होंगे।

BRING JAZZ TO THE RUMBLE WHILE YOU AT IT @WWE #SmackDown https://t.co/m99lpbeSfy

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment