"वो Roman Reigns को रोक सकते हैं"- WWE दिग्गज ने ऐतिहसिक बादशाहत को खत्म करने के लिए पूर्व चैंपियन को चुना, दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज JBL ने दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज JBL ने दिया बड़ा बयान

Roman Reigns & Bobby Lashley: WWE ड्राफ्ट (Draft 2023) के दौरान बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) स्मैकडाउन (SmackDown) का हिस्सा बन गए। इसके बाद से रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ पूर्व WWE चैंपियन लैश्ले के मैच की संभावनाएं नज़र आ रही हैं। WWE कमेंटेटर माइकल कोल (Michael Cole) ने भी इस चीज़ के संकेत दिए थे।

Sony Sports Network के Extraaa Dhamaal शो पर WWE दिग्गज JBL नज़र आए। उन्होंने रोमन रेंस के साथ लैश्ले की दुश्मनी बुक करने के बारे में बात की और बताया कि रेंस के टाइटल रन को खत्म करने के लिए बॉबी अच्छा विकल्प रहेंगे। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि बॉबी लैश्ले फिर से टॉप पर आना चाहते हैं और उन्हें आना भी चाहिए। उन्हें WWE में पर्याप्त समय हो गया है। आगे आपको समय नहीं मिलेगा। पिता बनने के बाद आप समय नहीं दे पाएंगे। अभी तक बॉबी लैश्ले को इस चीज़ से दिक्कत नहीं हुई है। मैं उनसे एक दिन मिला था। वो पहले के मुकाबले और बेहतर नज़र आ रहे हैं।"

JBL ने आगे कहा,

"उन्होंने अपनी पहली चैंपियनशिप मुझे हराकर जीती थी। उन्होंने मेरे खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल जीता था। मुझे याद है, जब मैं वहां से बाहर आया था, तो सोच रहा था, 'वो बहुत शानदार हैं।' जो भी चीज़ें मैंने बॉबी लैश्ले के बारे में सोची थी, वो सही साबित हुई हैं। उनके पास क्षमता थी और वो हर तरह से टॉप पर पहुंचे। अब उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ बुक करना अच्छा निर्णय होगा। मुझे लगता है कि बॉबी लैश्ले, रोमन रेंस को रोकने के लिए अच्छा विकल्प रहेंगे।"

WWE दिग्गज ने Bobby Lashley के Draft में चुने जाने और Roman Reigns के साथ मैच को लेकर बड़ी बातें बोली

JBl ने इसी दौरान लैश्ले के SmackDown में ड्राफ्ट होने के बारे में बात की और बताया कि ऑल माइटी अभी अच्छे शेप में हैं। उन्होंने कहा,

"मेरे लिए बॉबी लैश्ले Draft में सबसे बड़ी पिक्स में से एक थे। मैं काफी खुश हूँ कि मुझे उनके नाम का ऐलान करने का मौका मिला। मुझे लगता है कि लैश्ले में अभी भी एक और रन बाकी है। इसी वजह से मुझे लगता है कि बॉबी लैश्ले वो व्यक्ति होंगे, जो रोमन रेंस को हरा सकते हैं।"

JBL ने आगे कहा,

"उन्हें (बॉबी लैश्ले) पता है कि वो हमेशा यहां काम नहीं करने वाले हैं। वो अच्छे शेप में हैं और शायद अपने जीवन के सबसे अच्छे शेप में हैं। उन्हें पता है कि अभी इस चीज़ का समय है। मुझे लगता है कि बॉबी लैश्ले आगे जाकर अहम किरदार निभाएंगे।"

देखना होगा कि बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी कब शुरू होती है और लैश्ले, ट्राइबल चीफ को किस तरह से टक्कर देते हैं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now