WWE दिग्गज ने पिता के निधन के बाद उन्हें दिया ट्रिब्यूट, शानदार कविता सुनाकर फैंस को किया भावुक

Ujjaval
WWE दिग्गज जैफ जैरेट ने पिता को ट्रिब्यूट दिया
WWE दिग्गज जैफ जैरेट ने पिता को ट्रिब्यूट दिया

Jeff Jarrett & Jerry Jarett: पूर्व WWE सुपरस्टार जैफ जैरेट (Jeff Jarrett) अपने जीवन के सबसे मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। 14 फरवरी 2023 में उनके पिता जैरी जैरेट (Jerry Jarrett) का 80 साल की उम्र में निधन हो गया था। इसी चीज़ को लेकर जैफ ने हाल ही में प्रतिक्रिया दी और एक पोएम शेयर करते हुए अपने पिता को ट्रिब्यूट दिया।

Ad

जैरी जैरेट असल में एक फेमस प्रोफेशनल रेसलर और रेसलिंग प्रमोटर रहे हैं। उन्होंने अपने बेटे जैफ के साथ मिलकर TNA को शुरू किया था और वो कंपनी के को-फाउंडर थे। कल रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल ने जैरी जैरेट के निधन की खबर दी थी और इसके बाद WWE ने दिग्गज को ट्रिब्यूट दिया था। साथ ही अन्य रेसलर्स ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी थी।

हाल ही में जैफ जैरेट ने 4 पार्ट्स में ट्विटर पर कविता शेयर की। वो काफी भावुक नज़र आ रहे थे और उन्होंने पोस्ट के अंत में #Dad लिखा था। उनकी इस कविता ने फैंस को भी भावुक कर दिया।

आप नीचे उनकी कविता के सारे पार्ट्स को आसानी से पढ़ सकते हैं:

Ad
Ad
Ad
Ad

WWE दिग्गज Jeff Jarret का करियर शानदार रहा है

जैफ जैरेट का रेसलिंग करियर शानदार रहा है और अभी भी वो बतौर रेसलर कभी-कभी टीवी पर नज़र आते हैं। उन्होंने सालों तक WWE और WCW में काम किया था। बाद में उन्होंने TNA की शुरुआत की और उनका यह प्रमोशन बहुत ज्यादा सफल रहा। हालांकि, उन्होंने सालों तक WWE से दूर रहने के बाद आखिर कंपनी में वापसी कर ली।

जैफ जैरेट WWE में बैकस्टेज प्रोड्यूसर के तौर पर नज़र आने लगे थे और फिर वो अन्य किरदार में भी दिखाई दिए। हालांकि, वो WWE टीवी पर आखिरी बार Summerslam 2022 में नज़र आए थे। वो यहां द उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के टैग टीम चैंपियनशिप मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी के तौर पर दिखे थे।

बाद में उन्होंने कंपनी को अलविदा कहा और AEW में कदम रखा। वो वहां बैकस्टेज प्रोड्यूसर का किरदार निभा रहे हैं और लगातार टीवी पर भी काम कर रहे हैं। वो जे लीथल, सतनाम सिंह और सोंजय दत्त के साथ फैक्शन में हैं। अपने पिता के निधन के बाद जैफ शायद थोड़े समय का ब्रेक लेकर फिर से AEW में वापसी कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications