"Roman Reigns ने बढ़िया काम किया"- WWE दिग्गज ने जबरदस्त सैगमेंट की तारीफ की, फेमस Superstars को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE Raw में जबरदस्त बवाल मचा था
WWE Raw में जबरदस्त बवाल मचा था

Roman Reigns & Cody Rhodes: पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes ) के रॉ (Raw) में हुए सैगमेंट को लेकर बात की और दोनों की जमकर तारीफ की। इस सैगमेंट में कोडी रोड्स ने ट्राइबल चीफ को चुप करा दिया था लेकिन दिग्गज का मानना है कि रोमन ने इसके बावजूद बेहतरीन काम किया।

जिम कॉर्नेट ने हाल ही में अपने Drive Thru पॉडकास्ट में Raw को लेकर बात की। उन्होंने रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच हुए सैगमेंट की तारीफ की। उन्होंने बताया कि सभी के पास करने के लिए अलग-अलग चीज़ें हैं। जिम का मानना है कि इस सैगमेंट में रोमन रेंस ने अपनी बातों और प्रतिक्रियाओं से मुख्य रूप से फैंस का दिल जीता है। उन्होंने कहा,

"उनका आखिरी प्रोमो सैगमेंट काफी बढ़िया रहा। हर चीज़ उनकी समस्या को दिखा रही है। अब हमारे सामने सभी चीज़ें आ गई हैं। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस, उसोज़ के खिलाफ लड़ेंगे। कोडी रोड्स, रोमन रेंस के खिलाफ नज़र आएंगे। सोलो सिकोआ क्या करें? उन्होंने इस चीज़ पर काफी अच्छा काम किया है। दोनों ही प्रोमो कट कर सकते हैं लेकिन रोमन रेंस ने यहां सबसे अच्छा काम किया।'

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE Raw में Roman Reigns को Cody Rhodes ने दिया था मुंहतोड़ जवाब

कुछ हफ्तों पहले SmackDown में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का पहली बार कंफ्रंटेशन देखने को मिला था। यहां रोमन ने रोड्स की जमकर बेइज्जती की थी और कई लोग इसी कारण निराश थे। Raw में जब दोनों फिर आमने-सामने आए, तो इस बार दोनों ने एक-दूसरे को धमकी दी और बेइज्जती करने की कोशिश की। रोमन की बातों का रोड्स ने सही तरह से जवाब दिया और अंत में उन्हें चुप करा दिया। रोमन ने अमेरिकन नाईटमेयर को जवाब देने के बजाय बैकस्टेज जाना सही समझा।

Cody Rhodes really had no choice but to cook Roman Reigns after this promo 😭😭 https://t.co/w1NPIpyTqb

अगले SmackDown के एपिसोड में लिए रोमन रेंस की अपीयरेंस का ऐलान पॉल हेमन ने कर दिया है। अब देखना होगा उनके बीच अगले कंफ्रंटेशन में किसका पलड़ा भारी रहता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment