Sami Zayn: WWE में द ब्लडलाइन इस समय सबसे डोमिनेंट फैक्शन बना हुआ है, जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स शामिल हैं। जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने Jim Cornette's Drive Thru में रोमन रेंस (Roman Reigns), सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और पॉल हेमन (Paul Heyman) की जमकर तारीफ की है।कॉर्नेट ने ज़ेन को सबसे बड़ा चापलूस बताते हुए भी उनकी तारीफ की और कहा:"रोमन रेंस और पॉल हेमन अच्छा कर रहे हैं, लेकिन सैमी ज़ेन सबसे शानदार तरीके से काम कर रहे हैं। वो जब भी माइक पर बोल रहे हैं, तब क्राउड उनके नाम के चैंट्स कर रहा है। वो सबसे बड़े चापलूस होते हुए भी सबसे बड़े बेबीफेस बनते जा रहे हैं और इवेंट में वो लगातार मनोरंजन का स्रोत बनते आ रहे हैं।"WWE@WWE.@SamiZayn just wants Jey @WWEUsos to be a little...cooler.@WWERomanReigns @HeymanHustle @WWESoloSikoa #WWEraw5130721.@SamiZayn just wants Jey @WWEUsos to be a little...cooler.@WWERomanReigns @HeymanHustle @WWESoloSikoa #WWEraw https://t.co/4hDvVDmVQmजिम कॉर्नेट ने WWE द्वारा द ब्लडलाइन को प्रस्तुत करने के तरीके में गलती निकालीइसी पॉडकास्ट पर जिम कॉर्नेट ने द ब्लडलाइन को प्रस्तुत करने के तरीके में गलती निकाली है। उन्होंने कहा कि WWE ने Raw के 3 घंटों को लंबे एंट्रेंस से पूरा करने की कोशिश की। इस समय द ब्लडलाइन का एंट्री लेने का तरीका सबसे बेहतरीन है, लेकिन उसकी समयसीमा काफी लंबी भी होती है।कॉर्नेट ने आगे कहा:"Raw में DX के अपीयरेंस और नए अनाउंसर की घोषणा के बाद रोमन रेंस और उनके साथियों ने एंट्री ली और उनका सैगमेंट करीब 9 मिनट तक चला, लेकिन उन्हें पहला शब्द बोलने में ही 4 मिनट लग गए। मैं जानता हूं कि वो बड़े स्टार्स हैं, लेकिन कंपनी में उनके अलावा भी टैलेंटेड रेसलर्स काम कर रहे हैं। इसलिए इवेंट बोरिंग होने लगता है और 3 घंटों को जबरदस्त एक्शन से भरने के बजाय सब चीज़ों को लंबा करते हुए खत्म करने की कोशिश की जाती है। मगर द ब्लडलाइन इस समय टॉप पर है, जिसे मॉडर्न डे 4-हॉर्समैन कहना गलत नहीं होगा।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Bloodline runs the show! #WWERaw #WWE22321The Bloodline runs the show! #WWERaw #WWE https://t.co/yIqTRnQAT2रेंस और उनके साथी हाल ही में Raw में नजर आए। हालांकि ट्राइबल चीफ हर हफ्ते इवेंट में अपीयरेंस नहीं देते लेकिन उनके साथी द उसोज़, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन अधिकांश SmackDown में परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।