Roman Reigns: WWE के Raw सीजन प्रीमियर एपिसोड की शुरुआत द ब्लडलाइन ने की थी, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) ने कहा कि जे उसो (Jey Uso) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) अपनी समस्या से खुद सुलझें। इस बीच उनके सैगमेंट में मैट रिडल ने दखल देकर ट्राइबल चीफ को अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया, लेकिन रेंस ने उसे अस्वीकार कर दिया था।Jim Cornette's Drive Thru पॉडकास्ट में जिम कॉर्नेट ने कहा कि रेंस ने रिडल के चैलेंज को ठुकरा कर अच्छा फैसला लिया। कॉर्नेट ने कहा:"द ब्लडलाइन में जे उसो के बजाय सैमी ज़ेन का कद बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब रोमन रेंस का कहना है कि ज़ेन को जे उसो के गुस्से को कंट्रोल में लाना होगा। तभी मैट रिडल बाहर आए और उनका 'ब्रो' एंगल मुझे अभी तक ज्यादा पसंद नहीं आया है। मैं इस 'ब्रो' एंगल से तंग आ चुका हूं, लेकिन वो रोमन को चैलेंज करते समय मूर्खों जैसा व्यवहार कर रहे थे। मुझे डर था कि रोमन उनके चैलेंज को स्वीकार करने वाले हैं, लेकिन मुझे खुशी है कि उन्होंने चुनौती को ठुकरा दिया।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_We'd love a #Bloodline sitcom #SmackDown #WWE9010We'd love a #Bloodline sitcom 😂#SmackDown #WWE https://t.co/EBfAFIDVsGमैट रिडल इससे पहले SmackDown के एक एपिसोड में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज कर चुके हैं, जिसमें उन्हें हार मिली थी। अब उन्हें रेंस के खिलाफ रीमैच तो नहीं मिला लेकिन सैमी ज़ेन से भिड़ना पड़ा था।WWE दिग्गज जिम कॉर्नेट ने द ब्लडलाइन की तारीफ कीइसी पॉडकास्ट पर जिम कॉर्नेट ने सैमी ज़ेन के काम की जमकर तारीफ की। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि चाहे ज़ेन इस समय सबसे बड़े चापलूस बने हुए हैं, लेकिन WWE यूनिवर्स से उन्हें बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।कॉर्नेट ने ज़ेन को बड़ा बेबीफेस बताते हुए कहा:"रोमन रेंस और पॉल हेमन अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन सैमी ज़ेन ने फैंस को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। वो जब भी अपनी उंगली उठाते या माइक पर बोलते हैं तो क्राउड उनके नाम के चैंट्स करने लगता है। वो चाहे इस समय सबसे बड़े चापलूस हों, लेकिन सबसे बड़े बेबीफेस बनते जा रहे हैं। वो हर बार लोगों के लिए अच्छे मनोरंजन का स्रोत साबित होते आए हैं।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The #Bloodline is in the house!#WWE #SmackDown@WWERomanReigns | @WWEUsos | @HeymanHustle438The #Bloodline is in the house!#WWE #SmackDown@WWERomanReigns | @WWEUsos | @HeymanHustle https://t.co/ltTfR53a3cWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।