जिमी स्नूका प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के बड़े लैजेंड में से एक हैं। वो WWE के इतिहास के सबसे फेमस बेबीफेस में से एक थे। स्नूका 1980 के दशक में WWE के बड़े स्टार थे। हालांकि उन्होंने कंपनी के लिए कोई चैंपियनशिप नहीं जीती। उनके करियर का सबसे यादगार लम्हा मैडीसन स्क्वेयर गार्डन में आया था, जब उन्होंने केज के ऊपर से कूदर डॉन मुरैको को जम्प किया था।
जिमी स्नूका प्रो रैसलिंग में काफी जाना माना नाम हैं। उनकी तब की गर्लफ्रेंड नैंसी अर्जेंटीनो के मर्डर को लेकर उन्हें शक की नजर से हमेशा से देखा जाता रहा है। उनपर थर्ड डिग्री मर्डर के आरोप लगाया गया। हालांकि उनके वकील ने कहा कि स्नूका की तबीयत सही नहीं रहती जिसकी वजह वो ट्रायल का हिस्सा नहीं बन सकते। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक स्नूका की हालात बहुत ज्यादा खराब हो गई है और वो सिर्फ 6 महीने के ही मेहमान हैं। ये जानकारी एक कोर्ट की सुनवाई के दौरान सामने आई, जिसमें स्नूका को स्काइप के जरिए हॉस्पिटल से सुनवाई का हिस्सा बनना था। सुनवाई के दौरान स्नूका के डॉक्टर ने जानकारी दी कि जिमी स्नूका को पेट का कैंसर है और उनके पास सिर्फ 6 महीने ही बचा है। अब स्नूका के हालात को देखकर लग रहा है कि शायद ही उन्हें 1983 के मर्डर केस में दोषी ठहराया जाए। 2015 में अरैस्ट होने के बाद उनकी काफी बड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। केस के सामने आने के बाद WWE ने अपनी वेबसाइट से हॉल ऑफ फेम की लिस्ट से उनका नाम हटा लिया था। जिमी स्नूका को 1996 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। जिमी स्नूका का नाम फिर WWE की आधिकारिक वेबसाइट पर आना बाकी है। अगर उनकी हेल्थ इसी तरह खराब होती रही तो 1983 के मर्डर का असली सच शायद ही किसी के सामने आ पाए।