WWE दिग्गज John Cena की 5 फिल्में जो आपको जरूर देखनी चाहिए

WWE दिग्गज जॉन सीना की इन फिल्मों को आप जरूर देखें
WWE दिग्गज जॉन सीना की इन फिल्मों को आप जरूर देखें

John Cena: WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, इसलिए यहां काम करने वाले सभी रेसलर्स की लोकप्रियता खुद-ब-खुद बढ़ने लगती है। उन्हें फेम मिल रहा होता है और कुछ रेसलर्स इसी फेम के कारण फिल्मी दुनिया में भी कामयाबी हासिल करने में सफल रहे हैं।

द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) जैसे दिग्गज WWE सुपरस्टार्स ने फिल्मी दुनिया में अपार सफलता प्राप्त की है। विशेष रूप से जॉन की बात करें तो वो अभी तक Fast & Furious सीरीज, बंबलबी और ट्रेनरैक जैसी जबरदस्त मूवीज़ में काम कर चुके हैं और इन फिल्मों में जॉन के काम को फैंस ने भी बहुत पसंद किया था।

मूवी प्रोजेक्ट्स के बहुत व्यस्त कार्यक्रम से होकर भी जॉन समय-समय पर WWE में मैच लड़ने के लिए वापस आते रहे हैं, फिर भी इसका असर उनके एक्टिंग लेवल पर कभी नहीं पड़ा है। इस आर्टिकल में हम 16 बार के WWE चैंपियन की उन 5 फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे, जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

#)WWE दिग्गज जॉन सीना की ट्रेनरैक - IMDB रेटिंग (6.2)

ट्रेनरैक साल 2015 में आई एक अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो एक महिला (एमी) पर आधारित है जो फिल्म में कई व्यक्तियों को डेट करती है। जॉन सीना ने इस फिल्म में एक स्टीवन नामक एक फिटनेस फ्रीक का किरदार निभाया है और मूवी में एमी, जॉन को भी डेट करती हैं।

हालांकि जॉन सीना थोड़े ही समय के लिए इस फिल्म में नजर आए, लेकिन उन्होंने थोड़े समय में अपने कैरेक्टर को फिल्म के लिए अहम साबित कर दिखाया कि वो कितने अच्छे एक्टर हैं। इस फिल्म को IMDB पर 6.2 की रेटिंग मिली हुई है और फैंस से इसे मिली-जुली प्रातिक्रियाएं मिली थीं।

कई फैंस ने इस मूवी को डेटिंग के मामले में अपने लिए प्रेरणा का स्रोत भी माना है। वहीं कई लोगों ने इस फिल्म में जॉन के कैरेक्टर को सबसे दिलचस्प किरदार की भी संज्ञा दी। इसी कारण काफी संख्या में लोगों ने दावा भी किया कि फिल्म से जॉन के कैरेक्टर के जाने के बाद उन्होंने आगे की मूवी देखी ही नहीं।

#)वैकेशन फ्रेंड्स - IMDB रेटिंग (6.3)

वैकेशन फ्रेंड्स साल 2021 में आई एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें जॉन सीना ने रॉन नामक किरदार निभाया था। इस फिल्म में जॉन और मेरेडिथ अपने दोस्तों के साथ वैकेशन पर जाते हैं, जहां धीरे-धीरे स्थिति बिगड़ने लगती है। इस फिल्म को IMDB पर 6.3 की रेटिंग मिली हुई है और काफी लोगों ने इसे एक मजेदार फिल्म बताया। स्टोरी अच्छी रही और फैंस ने इसे उम्मीद से अधिक पसंद भी किया था और इस फिल्म ने साबित किया कि पूर्व WWE चैंपियन कॉमेडी किरदार को भी अच्छे से निभा सकते हैं।

#)फर्डीनैंड - IMDB रेटिंग (6.7)

फर्डीनैंड साल 2017 में आई एक एनीमेटेड कॉमेडी एडवेंचर फिल्म रही, जो फर्डीनैंड नाम के भैंसे पर आधारित है। इस फिल्म को 1936 में आई रॉबर्ट लॉसन की एक किताब 'द स्टोरी ऑफ फर्डीनैंड" को आधार मान कर बनाया गया है। इस एनीमेटेड मूवी में जॉन सीना ने मेन कैरेक्टर में रहे भैंसे (फर्डीनैंड) को अपनी आवाज दी थी। इस फिल्म को IMDB पर 6.7 की रेटिंग मिली हुई है। ये एक ऐसी फिल्म है जो बच्चों को जरूर देखनी चाहिए।

#)बंबलबी - IMDB रेटिंग (6.7)

'ट्रांसफार्मर्स' सीरीज की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बंबलबी, साल 2018 में आई साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है और ये जॉन सीना के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक भी रही। इस फिल्म में 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने एजेंट जैक बर्न्स का किरदार निभाया है। WWE में चाहे उन्होंने ज्यादा मौकों पर विलन का किरदार ना निभाया हो, लेकिन इस फिल्म में उन्हें एक विलन के रूप में भी पसंद किया गया। इस फिल्म को IMDB पर 6.7 की रेटिंग मिली हुई है

#)द सुसाइड स्क्वाड - IMDB रेटिंग (7.3)

द सुसाइड स्क्वाड साल 2021 में आई एक सुपरहीरो फिल्म रही, जिसमें WWE दिग्गज जॉन सीना ने पीसमेकर/क्रिस्टोफर स्मिथ का किरदार निभाया था। इस फिल्म को IMDB पर 7.3 की रेटिंग मिली हुई है। इसमें कई सारे कॉन मैन मिलकर जंगलों में एक मिशन पर निकलते हैं, लेकिन उनकी हर एक हरकत पर नजर रखी जाती है। एक छोटी सी गलती उनकी जान जाने का कारण भी बन सकती है, इसलिए इसे 'द सुसाइड स्क्वाड' नाम दिया गया है। स्टोरी के लिए इस मूवी को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now