John Cena Becomes Fan Bron Breakker Spear: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तरह की पोस्ट डालने के लिए काफी मशहूर हैं। वो बिना कैप्शन के रैंडम तस्वीर डालते हैं और फैंस को चीजें अपने हिसाब से समझने का मौका देते हैं। जॉन ने अब ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के एक खतरनाक स्पीयर की फोटो डाली है।
ब्रॉन ब्रेकर ने Raw के आखिरी एपिसोड में पेंटा और डॉमिनिक मिस्टीरियो के मैच के बाद एंट्री की थी। इसी बीच उन्होंने कार्लिटो को रिंगसाइड पर स्पीयर लगाया था। यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ। यह मोमेंट देखने में एकदम खतरनाक लग रहा था। ब्रॉन का इस तरह का रूप देखकर सभी हैरानी में थे।
ब्रॉन ब्रेकर के इस वायरल स्पीयर की दो फोटो जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम पर डाली। जॉन अमूमन एक पोस्ट डालते हैं लेकिन उनका इस तरह से दो फोटो डालना साबित करता है कि वो ब्रॉन के इस स्पीयर के फैन हो गए हैं। पहली फोटो में देखा जा सकता है कि ब्रॉन असल में कार्लिटो की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आप नीचे जॉन सीना द्वारा डाली गई पहली फोटो देख सकते हैं:
जॉन सीना ने इसके बाद एक और फोटो डाली, जिसमें ब्रॉन काफी तेजी से दौड़ रहे हैं और वो कार्लिटो की ओर बढ़ रहे हैं।
आप नीचे जॉन सीना द्वारा डाली गई यह दूसरी फोटो देख सकते हैं:
WWE WrestleMania में जॉन सीना और ब्रॉन ब्रेकर दोनों ही चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं
WrestleMania 41 जॉन सीना और ब्रॉन ब्रेकर दोनों के लिए अहम रहने वाला है। जॉन सीना का सामना नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स से होगा। दोनों अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए आमने-सामने होंगे। जॉन का लक्ष्य इस मैच को जीतकर करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना है। बड़ी बात यह भी है कि सीना के करियर का यह आखिरी WrestleMania है।
दूसरी ओर ब्रॉन ब्रेकर अपने WWE करियर के पहले WrestleMania इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। वो बतौर शो में एंट्री करेंगे। उन्हें फैटल 4 वे मैच में पेंटा, डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर के खिलाफ अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को दांव पर लगाना है। देखना होगा कि ब्रॉन जीत दर्ज करते हैं, या उनकी बादशाहत का अंत होगा।