John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अपने हॉलीवुड करियर के दौरान कई सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। जॉन सीना फास्ट सीरीज मूवी फ्रैंचाइजी का भी हिस्सा रह चुके हैं। जॉन सीना ने इस मूवी फ्रैंचाइजी को 9वें एडीशन में जॉइन किया था। अब सीना ने इस फ्रैंचाइजी के 10वें एडीशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है।John Cena@JohnCenaGetting to enter a franchise and the Toretto family was an incredible honor. #Fast9 allowed us fans to reconnect with characters we’ve missed and go on the adventure that ONLY @TheFastSaga can deliver. Excited for the #Fast10 trailer launch tomorrow!!!65791086Getting to enter a franchise and the Toretto family was an incredible honor. #Fast9 allowed us fans to reconnect with characters we’ve missed and go on the adventure that ONLY @TheFastSaga can deliver. Excited for the #Fast10 trailer launch tomorrow!!! https://t.co/FrhUqcFuRCजॉन सीना ने हाल ही में ऐलान किया कि फास्ट सीरीज के 10वें फिल्म का ट्रेलर 10 फरवरी को लॉन्च होगा। बता दें, यह मूवी 19 मई 2023 को सिनेमाघरों में आएगी। जॉन सीना ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अपने ट्वीट में लिखा-"एक फ्रैंचाइजी और टोरेटो फैमिली में एंट्री करना काफी सम्मान की बात है। Fast9 ने हम फैंस को उन कैरेक्टर्स से रिकनेक्ट करने का मौका दिया जिन्हें हमने मिस किया और उस एडवेंचर पर जाने का मौका दिया जो कि केवल TheFastSaga डिलीवर कर सकता है। कल Fast10 के ट्रेलर लॉन्च के लिए काफी उत्साहित हूं।"जॉन सीना का WWE WrestleMania 39 में बड़ा मैच होने की अफवाह हैWrestlingWorldCC@WrestlingWCCAustin Theory vs John Cena reportedly has a strong chance of taking place at Wrestlemania 39921105Austin Theory vs John Cena reportedly has a strong chance of taking place at Wrestlemania 39 https://t.co/RUYgWuaPGzजॉन सीना आखिरी बार 30 दिसंबर को हुए SmackDown के एपिसोड में दिखाई दिए थे। SmackDown के इस एपिसोड के दौरान उन्होंने केविन ओवेंस के साथ मिलकर रोमन रेंस & सैमी ज़ेन का सामना किया था। इस मैच में जॉन सीना & केविन ओवेंस की टीम विजयी रही थी। इस मैच के जरिए जॉन सीना ने WWE में हर साल मैच लड़ने का 20 साल लंबा स्ट्रीक जारी रखा। अब जॉन सीना के WrestleMania 39 में मैच को लेकर अपडेट सामने आ रहा है।रिपोर्ट्स की माने तो जॉन सीना ग्रैंडेस्ट स्टेज पर ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, जॉन सीना ने WrestleMania में अपना आखिरी मैच साल 2020 में लड़ा था। यह फायर फ्लाई फनहाउस मैच था और इस मैच में सीना को ब्रे वायट ने हराया था। ऑस्टिन थ्योरी को Elimination Chamber मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। अगर थ्योरी इस मैच के बाद भी यूएस चैंपियन बने रहते हैं तो संभव है कि उनका WrestleMania में जॉन सीना के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।