John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की ब्लॉकबस्टर फिल्म फास्ट एक्स (Fast X) भारत में 18 मई को रिलीज हुई। पहले ही दिन फिल्म ने इतिहास रच दिया है और कमाई के मामले में 10 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस पर Fast & Furious के 10वें पार्ट ने पहले दिन करीब 12.50 करोड़ की कमाई की।John Cena@JohnCena#FastXYourSeatbelts! #FastX is in theaters … TODAY!!!! tickets.fastxmovie.com @TheFastSaga twitter.com/thefastsaga/st…The Fast Saga@TheFastSagaThe Fast Fam returns. #FASTX is NOW PLAYING only in theaters. Get tix: tickets.fastxmovie.com2709512The Fast Fam returns. #FASTX is NOW PLAYING only in theaters. Get tix: tickets.fastxmovie.com https://t.co/j7AxHR2hHQ#FastXYourSeatbelts! #FastX is in theaters … TODAY!!!! tickets.fastxmovie.com @TheFastSaga twitter.com/thefastsaga/st…आपको बता दें कि भारत में पहले दिन कमाई के मामले में Fast X ने पिछले 9 पार्ट को पछाड़ दिया है और किसी भी पार्ट ने इतनी ज्यादा कमाई पहले दिन नहीं की थी। इससे पहले यह रिकॉर्ड Furious 7 के नाम था, जोकि अप्रैल 2013 में रिलीज हुई और पहले दिन 12 करोड़ की कमाई की थी। Fast & Furious के सातवें पार्ट में WWE दिग्गज द रॉक दिखाई दिए थे।इसके अलावा यह जॉन सीना द्वारा भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। सीना F9 फिल्म का भी हिस्सा थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी कमाल करने में नाकाम हुई थी और पहले दिन सिर्फ 2 करोड़ से भी कम की कमाई की थी। Fast X ने पहले ही दिन लगभग F9 के लाइफटाइम कलेक्शन जितनी कमाई कर ली है। सीना के अलावा इस फिल्म में विन डीजल, जेसन मोमोआ जैसे स्टार्स भी मौजूद है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में यह फिल्म भारत और विदेश में कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगी। WWE में आखिरी बार कब दिखाई दिए थे John Cena?John Cena आखिरी बार WWE रिंग में WrestleMania 39 में दिखाई दिए थे। शो के नाईट 1 के पहले मैच में उन्होंने ऑस्टि थ्योरी को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। हालांकि चीटिंग के जरिए थ्योरी ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया था और सीना को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। John Cena@JohnCenaThere are few things in entertainment that can rival seeing the @WWE Universe during a #WrestleMania entrance. Thankful I got share mine with some very special friends. twitter.com/WWE/status/164…WWE@WWEThe power of @JohnCena's #WrestleMania entrance alongside these @MakeAWish kids is a dream come true. 237492895The power of @JohnCena's #WrestleMania entrance alongside these @MakeAWish kids is a dream come true. ❤️ https://t.co/05ZLCIrj0bThere are few things in entertainment that can rival seeing the @WWE Universe during a #WrestleMania entrance. Thankful I got share mine with some very special friends. twitter.com/WWE/status/164…इसके बाद से 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को WWE रिंग में नहीं देखा गया है और फैंस को उनकी कमी काफी ज्यादा खल रही है। अभी कहना मुश्किल है कि उनकी वापसी कब होगी, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इस साल होने वाले SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट में वो दिखाई दे सकते हैं। देखना होगा कि कंपनी ने उनके लिए क्या प्लान बनाए और अपने बिजी शेड्यूल से वो किस तरह WWE के लिए समय निकालने में कामयाब होते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।