John Cena: WWE से दूर चल रहे पूर्व चैंपियन जॉन सीना (John Cena) इस समय हॉलीवुड में एक्टिव हैं और हाल ही में उनकी नई फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ब्लॉकब्सटर फिल्म फास्ट एंड फ्यूरिस 10 (Fast X) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इसमें जॉन सीना जबरदस्त लुक में दिखाई दे रहे हैं।
जॉन सीना सबसे पहले फास्ट एंड फ्यूरिस सीरीज का हिस्सा फिल्म के 9वें पार्ट में बने थे और वो 10वें पार्ट में भी दिखाई देंगे। एक बार फिर वो जेकब टोरेटो का किरदार निभाने वाले हैं और साथ ही डॉमिनिक टोरेटो (विन डीजल) के भाई की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म थिएटर्स में 19 मई को रिलीज होगी और साथ ही भारत में भी फैंस इस फिल्म का लुत्फ उठाएंगे।
जॉन सीना ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फास्ट 10 मूवी का ट्रेलर शेयर किया है:
आपको बता दें कि द फ़ास्ट सागा (फ़ास्ट & फ्यूरियस 9) जॉन सीना की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 726 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। इसके अलावा बॉक्स-ऑफिस पर इस फिल्म ने 13.61 करोड़ रूपये की कमाई की थी। इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि एक बार फिर बॉक्स-ऑफिस पर इसके रिलीज होने के साथ तबाही मचनी तय है और यह मूवी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
WWE में आखिरी बार कब दिखाई दिए थे John Cena?
जॉन सीना WWE में काफी कम दिखाई देते हैं और आखिरी बार वो कंपनी में 30 दिसंबर 2022 को हुए SmackDown के शो में नज़र आए थे। यहां उन्होंने केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी जे़ेन की टीम का सामना किया था। इस मैच में जीत जॉन सीना और केविन ओवेंस की हुई थी।
इसके बाद से सीना WWE में दिखाई नहीं दिए हैं, लेकिन WrestleMania को देखते हुए फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है। सीना इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और अपनी फिल्म रिकी स्टैनिकी की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में सीना की स्कर्ट पहने हुए फोटो भी वायरल हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल WrestleMania Hollywood में जॉन सीना का मुकाबला ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ हो सकता है। देखना रोचक होगा कि सीना कब WWE में वापसी करके इस संभावित मैच को लेकर बिल्ड-अप की शुरुआत करते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।