John Cena Breaks Character: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) इस समय चर्चा में हैं। WrestleMania 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। उन्होंने रिक फ्लेयर को पीछे करते हुए 17वीं बार वर्ल्ड खिताब जीतकर अपने करियर में इतिहास रच दिया। 23 अप्रैल को सीना ने अपना 28वां जन्मदिन मनाया। अब उनका एक डिनर करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमे आप उनका कैरेक्टर ब्रेक होते हुए देख सकते हैं।WrestleMania 41 के बाद जॉन सीना ने Raw में एंट्री की। उन्होंने एक बार फिर फैंस को निशाना बनाया। सीना ने कहा कि अब उनके पास 27 तारीखें बची हैं। सीना ने कहा कि वो रियल चैंपियन हैं। हालांकि, उनके सैगमेंट के अंत में रैंडी ऑर्टन ने पीछे से आकर उन्हें जबरदस्त आरकेओ लगा दिया। रैंडी और सीना की राइवलरी अब WWE में शुरू हो चुकी है। फैंस को काफी मजा आने वाला है। वीडियो में जॉन सीना और उनकी पत्नी शे शारियाटजदेह होटल से बाहर निकलते हुए नज़र आ रहे हैं। बाहर निकलते समय सीना ने कुछ फैंस का अभिवादन किया और कुछ को ऑटोग्राफ भी दिए। आप इस खास वीडियो को नीचे देख सकते हैं।WWE SmackDown में भी मचा बवालWrestleMania 41 के बाद WWE SmackDown के एपिसोड में जॉन सीना ने एंट्री की। वो कुछ बोल पाते उससे पहले रैंडी ऑर्टन भी आ गए। दोनों के बीच प्रोमो सैगमेंट काफी बढ़िया रहा। ऑर्टन ने सीना की जमकर बेइज्जती की। सीना ने भी ऑर्टन को जवाब दिया। ऑर्टन ने उसी समय सीना से टाइटल दांव पर लगाने को कहा। सीना ने कहा वो इसे बैकलैश में डिफेंड करेंगे। सीना ने रैंडी के ऊपर टाइटल फेंककर उनके ऊपर हमला किया। इसके बाद वो उन्हें टाइटल से मारने गए लेकिन ऑर्टन ने उन्हें आरकेओ लगा दिया। दोनों के बीच 10 मई को होने वाले बैकलैश प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। सीना और रैंडी का इतिहास काफी तगड़ा रहा है। दोनों की राइवलरी में आगे जाकर बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। अभी तक ऑर्टन का दबदबा देखने को मिला है।