John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में वापसी की थी और उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसी बीच सीना इमोशनल हो गए थे और उनके आंसू भी निकल गए थे। हाल ही में जॉन सीना ने Raw में अपनी वापसी को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
जॉन सीना ने अपनी एंट्रेंस वीडियो पर शानदार तरीके से भावुक संदेश देकर फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने इस ट्वीट द्वारा यह बताया कि वो Raw में अपनी एंट्री द्वारा भावुक क्यों हो गए थे। उन्होंने कहा कि एक समय के लिए उन्हें लगा था कि वो आखिरी बार एंट्री कर रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,
"कल रात यह पहला मौका था, जब मैंने एरीना में एंट्री की और मुझे ऐसा लगा कि मैं आखिरी बार एंट्री कर रहा हूँ। मैं कभी शब्दों में यह बता नहीं सकता कि मैं WWE यूनिवर्स (फैंस) को कितना प्यार करता हूँ।
आप नीचे जॉन सीना का ट्वीट देख सकते हैं:
WWE दिग्गज John Cena और Austin Theory के बीच WrestleMania 39 में मैच होगा
जॉन सीना ने रिंग में एंट्री की और ऑस्टिन थ्योरी भी वहां आए। दोनों के बीच प्रोमो सैगमेंट में बहस हुई और थ्योरी ने सीधा सीना को लड़ने के लिए चैलेंज कर दिया। सीना ने पहले इंकार किया और बताया कि इससे ऑस्टिन को नुकसान होगा। बाद में मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने दिग्गज को रिंग में आने के लिए उकसाया और चुनौती को स्वीकार किया। सीना ने यह भी बताया कि ऑस्टिन थ्योरी ने बड़ी गलती कर दी है।
कुछ समय बाद WWE ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया कि जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी के बीच WrestleMania 39 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। फैंस काफी समय से इस मैच की मांग कर रहे थे और आखिर सभी की इच्छा पूरी हो रही है। उम्मीद है कि यह ड्रीम मैच फैंस को खूब पसंद आएगा और दोनों मिलकर WreslteMania 39 को यादगार बनाने में अहम किरदार निभाएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।