John Cena ने Roman Reigns को लेकर कही ऐसी बात आपको भी होगी हैरानी, जानिए WWE दिग्गज ने क्या कहा?

roman reigns john cena
दिग्गज ने रोमन रेंस को बताया सबसे महान रेसलर

WWE: जॉन सीना (John Cena) ने साल 2002 में WWE मेन रोस्टर पर कदम रखा था, वहीं उसके करीब एक दशक के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) भी डेवलपमेंटल ब्रांड को छोड़कर मेन रोस्टर पर आ चुके थे। दोनों अभी तक कई बार आमने-सामने आ चुके हैं और उनकी आखिरी भिड़ंत साल 2022 के अंतिम स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में हुई, जहां जॉन ने केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ टीम बनाकर रोमन और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की टीम को मात दी थी।

अब AP News को दिए एक हालिया इंटरव्यू में John Cena ने रोमन रेंस को लेकर कहा:

"मैं जब यहां एक परफॉर्मर के तौर पर आता हूं तो ये WWE चैंपियन रोमन रेंस का शो होता है। मैं मानता हूं कि वो इतिहास के सबसे महान परफॉर्मर बन चुके हैं।"

WWE WrestleMania 39 में Austin Theory का सामना करेंगे John Cena

2023 मेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद कोडी रोड्स, WrestleMania 39 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई देंगे। दूसरी ओर Raw के एक हालिया एपिसोड में मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने John Cena को चुनौती दी, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है।

AP News को दिए इसी इंटरव्यू में जॉन ने थ्योरी के साथ काम करने के संबंध में कहा:

"आप मेरे जवाब को जानकर चौंक उठेंगे। मैं कभी ऐसा ना ही करता हूं और ना ही कहता हूं कि, 'मैं ऐसा करना चाहता हूं या किसी विशेष रेसलर के साथ काम करना चाहता हूं।' मैंने ऐसा कभी नहीं किया है। मैं उसी काम को अच्छे तरीके से करने की कोशिश करता हूं, जो मुझसे करने के लिए कहा जाता है। मैं चीज़ों में अपने अनुसार बदलाव करने के बजाय अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश करता हूं। मैं कभी अपने विरोधियों का चुनाव नहीं करता, लेकिन मुझे कहानी को रचना बहुत पसंद है। मैंने थ्योरी को अपने प्रतिद्वंदी के रूप में नहीं चुना लेकिन Raw पर कही गई बातें मेरे दिल से निकली थीं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links