WWE दिग्गज John Cena ने Vince McMahon पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर की बात, दिया चौंकाने वाला बयान

WWE दिग्गज विंस मैकमैहन और जॉन सीना
WWE दिग्गज विंस मैकमैहन और जॉन सीना

John Cena: जॉन सीना (John Cena) की पिछले हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए WWE टीवी पर वापसी देखने को मिली थी। रिपोर्ट्स की माने तो Raw के इस एपिसोड के दौरान जॉन सीना से मुलाकात करने के लिए विंस मैकमैहन (Vince McMahon) बैकस्टेज मौजूद थे। जॉन सीना & विंस मैकमैहन के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं और सीना हाल ही में Associated Press को दिए इंटरव्यू में विंस के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए थे।

जॉन सीना ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा-

"मैं विंस मैकमैहन से प्यार करता हूं। वो सबकुछ हैं जो कि आपको अच्छे दोस्त, बिजनेस पार्टनर, पिता और मेंटर में चाहिए। मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं।"
"We all make mistakes, we all have poor decisions. Lord knows I’ve made my collection of poor choices. That doesn’t mean I’m not going to love somebody." John Cena on Vince McMahon's ScandalsMORE:wrestlelamia.co.uk/we-all-make-mi… https://t.co/GkIsxuJI0O

बता दें, पिछले साल विंस मैकमैहन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे और इस वजह से उन्हें चेयरमैन के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसी इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना से पूछा गया कि क्या विंस मैकमैहन के विवादों में फंसने के बाद उनकी दोस्ती पर असर पड़ा। इसका जवाब देते हुए जॉन सीना ने कहा-

"नहीं। मेरा मतलब है कि हर एक का अपना अलग दृष्टिकोण होता है। मेरा भी है। जब आप किसी को पसंद करते हैं तो उनकी गलतियों पर ध्यान नहीं देते। हम सभी गलती करते हैं, हम सभी गलत फैसले लेते हैं। भगवान जानते हैं कि मैंने कई बेकार फैसले लिए हैं। इसका मतलब नहीं है कि मैं किसी को प्यार नहीं करूंगा। मैं यह बिल्कुल भी नहीं कहूंगा कि मैं विंस मैकमैहन से प्यार नहीं करता हूं।"

WWE दिग्गज जॉन सीना का WrestleMania 39 में मैच बुक हो चुका है

जॉन सीना ने जब पिछले हफ्ते Raw में वापसी की तो उनका यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान ऑस्टिन थ्योरी ने जॉन सीना को WrestleMania 39 में उनके खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ने का ऑफर दिया था।

शुरूआत में जॉन सीना ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। हालांकि, अंत में सीना यह मैच लड़ने के लिए मान गए थे। अब WWE ने भी जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी के यूएस चैंपियनशिप मैच को WrestleMania 39 के लिए ऑफिशियल कर दिया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment