WWE WrestleMania 39 से पहले Raw के आखिरी एपिसोड में दिग्गज की होगी धमाकेदार वापसी, अपने दुश्मन का करेंगे बुरा हाल?

WWE Raw में अगले हफ्ते जॉन सीना की वापसी हो सकती है
WWE Raw में अगले हफ्ते जॉन सीना की वापसी हो सकती है

Raw: WWE अगले हफ्ते रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 से पहले रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड का आयोजन कराने वाली है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि WWE Raw के इस एपिसोड के दौरान जॉन सीना (John Cena) की वापसी देखने को मिल सकती है। याद दिला दें, कुछ हफ्ते पहले जॉन सीना ने लंबे समय बाद Raw में नज़र आकर WrestleMania 39 में यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ मैच सेटअप किया था।

Miz will be involved in Logan Paul segment tonight with RollinsTheory Cutting a Promo on Cena TonightCena to be On Raw next week Wyatt Might be back next week is the internal belief

जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी के बीच काफी समानताएं हैं। यही नहीं, WWE ऑस्टिन थ्योरी को जॉन सीना की तरह ही कंपनी का भविष्य बनाना चाहती है। शायद यही कारण है कि थ्योरी का सीना के खिलाफ ड्रीम मैच बुक किया गया है। बता दें, Xero News की रिपोर्ट्स में अगले हफ्ते Raw में जॉन सीना की वापसी की बात कही गई है।

जब पिछली बार जॉन सीना का ऑस्टिन थ्योरी से सामना हुआ था तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते Raw में वापसी के बाद जॉन सीना का ऑस्टिन थ्योरी के साथ ब्रॉल देखने को मिल सकता है और सीना इस ब्रॉल के दौरान थ्योरी का बुरा हाल कर सकते हैं।

WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी Raw में कुछ हफ्ते पहले हुए प्रोमो वॉर में जॉन सीना के आगे टिक नहीं पाए थे

" I would so much rather be bald than have them pipe in FAKE CROWD NOISES for my matches because nobody cares." -- John Cena to Austin Theory #WWERAW DAMNNNNNNNNNNNN https://t.co/2N1zhLqpNZ

कुछ हफ्ते पहले WWE Raw में हुए सैगमेंट के दौरान जॉन सीना ने शुरूआत में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ WrestleMania 39 में मैच लड़ने से इंकार कर दिया था। उन्होंने दावा किया था कि WrestleMania में हारने पर थ्योरी का करियर बर्बाद हो जाएगा। जॉन सीना ने आगे कहा था कि अगर ऑस्टिन थ्योरी WrestleMania में उन्हें हरा भी देते हैं, फिर भी फैंस उनपर दया नहीं दिखाएंगे।

इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी ने जॉन सीना के गंजेपन का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी लेकिन सीना ने उन्हें इसका करारा जवाब दिया था। जल्द ही, जॉन सीना ने फैंस से पूछने के बाद WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच लड़ने की हामी भर दी थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
1 comment