John Cena: WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना (John Cena) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के बीच मैच होगा। पिछले हफ्ते इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। अब सीना ने खुलासा किया है कि क्यों वो थ्योरी के साथ काम कर रहे हैं।
सीना ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में एंट्री की थी। इस दौरान मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी भी आए। थ्योरी ने सीना को मेनिया में मैच के लिए चुनौती पेश की। शुरूआत में जॉन ने उनकी चुनौती को स्वीकार नहीं किया। बाद में उन्होंने हां कह दिया था।
AP News को हाल ही में जॉन सीना ने अपना इंटरव्यू दिया। थ्योरी के साथ मैच को लेकर सीना ने कहा,
आप मेरे जवाब पर हैरान होंगे। क्योंकि मुझे बताया गया था कि वही होगा। मैं ऐसा नहीं करता। मैं नहीं कह सकता था कि ये करना चाहता हूं। मैं उस शख्स के साथ काम करना चाहता हूं। मैं कभी ऐसा नहीं करता। मैंने ऐसा किया भी नहीं। मुझसे जो कहा जाता है मैं वहीं करता हूं। अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार काम करता हूं। मैं अपनी शर्ते रखने की बजाए काम पर ध्यान देता हूं। अपने प्रदर्शन पर ध्यान देता हूं। मैं अपने प्रतिद्वंदी नहीं चुनता लेकिन स्टोरी से बहुत प्यार करता हूं। मैंने ऑस्टिन थ्योरी को पिक नहीं किया। मैंने Raw में जो कहा वो दिल से कहा था।
साल 2020 के बाद पहली बार WrestleMania में जॉन सीना मैच लड़ेंगे। साल 2020 में उनका मैच ब्रे वायट के साथ हुआ था।
WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ मुकाबले से ऑस्टिन थ्योरी को होगा फायदा
खैर जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी के बीच अच्छा मैच फैंस को देखने को मिलेगा। ऑस्टिन के करियर का ये सबसे बड़ा मैच होगा। इस मैच से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। सीना के साथ काम करने का सौभाग्य बहुत कम रेसलर्स को प्राप्त होता है। ऑस्टिन को इस बार कंपनी ने अच्छा पुश दिया है। वैसे भी थ्योरी के लिए पिछले कुछ साल कंपनी में शानदार रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।