WWE दिग्गज John Cena के दुश्मन ने WrestleMania के इंग्लैंड में ना होने का उड़ाया मजाक, एशेज में 2-0 से पिछड़ने को लेकर भी कसा तंज

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

John Cena: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2023 में जॉन सीना (John Cena) और ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) के बीच दुश्मनी की शुरूआत होते हुए देखने को मिली थी। बता दें, जॉन सीना ने इस इवेंट में चौंकाने वाली वापसी करने के बाद कहा था कि वो लंदन, इंग्लैंड में रेसलमेनिया (WrestleMania) का आयोजन कराने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, ग्रेसन वॉलर ने आकर कहा था कि WrestleMania ऑस्ट्रेलिया में होना चाहिए।

इसके बाद ग्रेसन वॉलर ने जॉन सीना पर हमला कर दिया था और जल्द ही, सीना ने वॉलर को एटीट्यूड एडजस्टमेंट देते हुए धराशाई कर दिया था। अब ऑस्ट्रेलियाई WWE सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर ने ट्विटर के जरिए इंग्लैंड में WrestleMania ना होने का मजाक उड़ाया है। यही नहीं, उन्होंने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के 2-0 से पिछड़ने का भी मजाक उड़ाया है। ग्रेसन वॉलर का यह ट्वीट कई फैंस को पसंद नहीं आया है और वो इस ट्वीट के कमेंट सेक्शन में वॉलर पर तंज कस रहे हैं। ग्रेसन वॉलर ने इस ट्वीट में लिखा-

"कोई WrestleMania नहीं, एशेज में पिछड़ना। इंग्लैंड लगातार हारती रहती है।"

जॉन सीना का WWE SummerSlam 2023 में मैच देखने को मिलेगा?

जब जॉन सीना और ग्रेसन वॉलर के बीच Money in the Bank 2023 में दुश्मनी की शुरूआत हुई तो ऐसा लगा था कि SummerSlam 2023 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, Fightful Select की रिपोर्ट्स की माने तो जॉन सीना को SummerSlam में मैच लड़ने के लिए शेड्यूल नहीं किया गया है।

देखा जाए तो यह जॉन सीना के फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। हालांकि, अगर SummerSlam से पहले जॉन सीना की व्यस्तता कम हो जाती है तो वो इस इवेंट में मैच लड़ते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। याद दिला दें, जॉन सीना ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था। इस इवेंट में जॉन सीना ने ऑस्टिन थ्योरी का सामना किया था और थ्योरी ने सीना को हराते हुए अपना यूएस टाइटल रिटेन किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now