WWE दिग्गज John Cena की ब्लॉकबस्टर फिल्म को भारत में मिल रहा है जबरदस्त प्यार, बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई से तोड़े कई रिकॉर्ड

WWE
WWE दिग्गज John Cena की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई

WWE: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की फिल्म फास्ट एक्स (Fast X) पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी और भारत में इसे जबरदस्त प्यार मिल रहा है। पहले ही वीकेंड पर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड भारत में ही तोड़ दिए हैं। इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।

18 मई को 12.5 करोड़ की ओपनिंग लेने के बाद शुक्रवार को फास्ट एक्स ने 13.6 करोड़ कमाए। इसके बाद शनिवार और रविवार को भी यह फिल्म खूब चली। 20 मई को इसने करीब 16.20 करोड़ की कमाई की और रविवार को इस फिल्म ने 17.45 करोड़ कमाए। कुल मिलाकर पहले वीकेंड (चार दिन का) पर फिल्म ने 59.75 करोड़ रुपये की कमाई की।

“Doesn’t hit the brake.” Experience #FASTX - now in theaters. Get tix: tickets.fastxmovie.com https://t.co/SdptTBeqyM

आपको बता दें कि भारत में Fast & Furious के पिछले 9 पार्ट ने पहले वीकेंड पर इतनी कमाई नहीं की थी। इससे पहले यह रिकॉर्ड Furious 7 के नाम था, जिसने वीकेंड पर करीब 48 करोड़ की कमाई की। इसके अलावा Fate of the Furious ने 41.63 करोड़ का वीकेंड कलेक्शन किया था। इन दोनों ही फिल्मों में द रॉक ने काम किया था।

हालांकि John Cena द्वारा की गई Fast X काफी आगे निकल गई। सीना ने F9 में भी काम किया था, लेकिन उस फिल्म ने पहले वीकेंड में 7.66 करोड़ की ही कमाई की थी। उम्मीद की जा सकती है यह फिल्म जल्द ही भारत में भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। Fast X भारत के अलावा वर्ल्डवाइड में भी जबरदस्त कमाई कर रही है।

WWE में पिछले महीने आखिरी बार दिखाई दिए थे John Cena

John Cena पिछले कई सालों से WWE में पार्ट-टाइम स्टार के तौर पर काम कर रहे हैं और उनका ज्यादातर ध्यान हॉलीवुड में अपने करियर पर ही है। इस बीच सीना ने अपना आखिरी मैच पिछले महीने WrestleMania 39 में लड़ा था, जहां यूएस चैंपियनशिप के लिए उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को चैलेंज किया था।

There is no grander stage than #WrestleMania. Grateful to start such an epic weekend! https://t.co/axGr3IVncg

आपको बता दें कि सीना को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद से WWE रिंग से काफी दूर हैं। अभी उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है और कहना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है कि उनका अगला मुकाबला कब और किसके खिलाफ होगा। हालांकि फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो John Cena की रिंग में जल्द ही वापसी हो।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment