Kevin Owens: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का आखिरी अपीयरेंस इसी साल जून में हुआ था, जहां वो एक रॉ (Raw) एपिसोड में अपने प्रमोशनल डेब्यू के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में वापस आए थे। अब वो 2022 के आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में परफॉर्म करते दिखाई देंगे, जहां वो केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन की टीम का सामना करेंगे।
आपको बता दें कि ओवेंस और जॉन एक-दूसरे के दुश्मन भी रह चुके हैं, फिर भी ओवेंस ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन की तारीफ की है। उन्होंने हाल ही में New York Post को इंटरव्यू दिया, जहां उनसे अपने आगामी टैग टीम मैच के बारे में सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए ओवेंस ने कहा:
"मेरा और जॉन सीना का आमना-सामना काफी समय पहले हुआ था। हम कई बार एक-दूसरे से फाइट कर चुके हैं। उनके साथ WWE और रेसलिंग के बारे में बात करने पर बहुत अच्छा लगता है। हम जब दुश्मन थे, वो तब नए-नए आइडिया सामने रखकर मुझे एक बेहतर परफॉर्मर बनाने की कोशिश करते थे। वो बहुत लंबे समय तक टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने रहे और ऐसा कैसे हो सकता था कि मैं उनके जरिए खुद फायदा प्राप्त करने की कोशिश ना करता।"
SummerSlam 2021 के बाद पहली बार WWE रिंग में उतरेंगे जॉन सीना
रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं, लेकिन वो पिछले साल अपने यूनिवर्सल टाइटल रन को लेकर सुर्खियों में बने रहे थे। Money in the Bank 2021 में रेंस की ऐज के खिलाफ जीत के बाद जॉन सीना ने ट्राइबल चीफ को कॉन्फ्रंट किया था।
SmackDown में दोनों की फ्यूड चली, जिसे SummerSlam 2021 में मैच का रूप दिया गया। उस मैच में जॉन चैंपियन बनने में नाकाम रहे, वहीं मुकाबले के अंत के बाद ब्रॉक लैसनर ने द चैम्प पर अटैक कर दिया था। अब जॉन साल 2022 में अपना पहला मैच लड़ने के लिए तैयार हैं, जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि वो केविन ओवेंस के साथ मिलकर द ब्लडलाइन को हरा पाते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।