'अब मेरा समय है'- 30 साल के WWE रेसलर ने John Cena को मैच के लिए ललकारा

WWE
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Carmelo Hayes Called Out John Cena For Match: WWE में जॉन सीना (John Cena) के रिटायरमेंट टूर की शुरूआत अगले साल होगी। सीना कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स का हिस्सा बनेंगे। उन्हें अभी से कई सुपरस्टार्स ने चुनौती पेश कर दी है। इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। 30 साल के कार्मेलो हेज ने उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया है।

Money in the Bank 2024 में जॉन सीना ने अचानक एंट्री कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जो बात कही थी उससे फैंस थोड़ा मायूस हो गए थे। सीना ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया और कहा कि साल 2025 अंतिम होगा। जनवरी से उनका रिटायरमेंट टूर शुरू होगा।

डेनिस साल्सेडो के साथ एक इंटरव्यू में कार्मेलो हेज ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को ललकारा है। उभरते हुए सुपरस्टार का कहना है कि 2025 में सीना के खिलाफ मैच की कतार में वो सबसे आगे हैं। हेज ने कहा,

मैं किसी को सिर्फ बुलाऊंगा क्योंकि मुझे लगता है कि ये एकदम सही समय है। मैंने पहले भी इस बारे में बात की थी। सीना अब अपने रिटायरमेंट टूर पर आएंगे। ईमानदारी से कहूं तो मैं उनके खिलाफ मैच की कतार में सबसे आगे खड़ा हूं। तो जॉन मैं आपको सचेत कर रहा हूं। आपका समय समाप्त हो गया है और अब मेरा समय है।

youtube-cover

क्या साल 2025 में WWE रिंग में कार्मेलो हेज और जॉन सीना का मैच होगा?

कार्मेलो हेज मेन रोस्टर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो ब्लू ब्रांड में कुछ तगड़े मुकाबले फैंस को दे चुके हैं। हेज का जॉन सीना के साथ मैच लड़ने का सपना पूरा हो सकता है। उम्मीद के मुताबिक सीना अगले साल नए स्टार्स को पुश देने के लिए उनका सामना करेंगे। इसके तहत कार्मेलो और उनकी टक्कर देखने को मिल सकती है।

youtube-cover

जॉन सीना ने एक इंटरव्यू में कहा है कि रिटायरमेंट के बाद वो एक्शन में नज़र नहीं आएंगे लेकिन WWE के साथ बने रहेंगे। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि WWE के साथ उन्होंने अलग डील साइन की है। खैर अब देखना होगा कि पूर्व चैंपियन का रिटायरमेंट टूर कैसा रहेगा और किन-किन स्टार्स से उनका मुकाबला होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications