John Cena: जॉन सीना (John Cena) पिछले महीने से WWE में नियमित रूप से नज़र आ रहे हैं और वो एक्शन में भी दिखाई दे रहे हैं। सीना ने एक हालिया इंटरव्यू में WWE में अपने फ्यूचर को लेकर चौंकाने वाला अपडेट दिया। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने इस वक्त स्मैकडाउन (SmackDown) का भार अपने कंधे पर उठा रखा है।
जॉन सीना Payback 2023 में एलए नाइट vs द मिज़ मैच में गेस्ट रेफरी के रूप में दिखाई दिए थे और अब वो Fastlane 2023 के जरिए WWE टीवी पर अपना इन-रिंग रिटर्न करने वाले हैं। यही नहीं, सीना अगले हफ्ते NXT के एपिसोड में भी नज़र आने वाले हैं। उन्होंने हाल ही WWE The Bump पर कायला ब्रैक्सटन से अपने इन-रिंग फ्यूचर के बारे में बात की। जॉन सीना ने कहा-
"मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अभी मेरे रिटायर होने का समय नहीं आया है। मुझे पूरा विश्वास है कि अभी मेरा करियर खत्म नहीं हुआ है। मेरा मानना है कि हम सभी बीतते समय से लड़ रहे हैं और मेरे पास लॉकर रूम में मौजूद बाकी लोगों से कम समय है। कुछ ऐसे दिखाई देते हैं कि जैसे मैं केवल धन्यवाद कहना चाहता हूं।"
उन्होंने आगे कहा-
"ऑडियंस को धन्यवाद। कई बार, हम बस चले जाते हैं और हमे कहने का मौका नहीं मिलता, हे, इतने समय तक मुझे यह करने देने के लिए धन्यवाद। मैं साफ-साफ कहना चाहता हूं। ऑडियंस के बिना मेरा कोई अस्तित्व नहीं है। मैं हर एक सेकेंड के लिए शुक्रगुजार हूं। इसलिए मैं इसके बारे में भला-बुरा नहीं कहता।"
John Cena अगले हफ्ते WWE NXT में Carmelo Hayes के कॉर्नर में मौजूद रहेंगे
अगले हफ्ते WWE NXT में कार्मेलो हेज़ का सिंगल्स मैच में ब्रॉन ब्रेकर से सामना होने जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान कार्मेलो हेज़ के कॉर्नर में जॉन सीना जबकि ब्रॉन ब्रेकर के कॉर्नर में पॉल हेमन मौजूद रहेंगे। WWE NXT की अगले हफ्ते सीधे AEW Dynamite से टक्कर होने वाली है।
इस वजह से ही WWE ने NXT में दिग्गजों का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। NXT के इस एपिसोड में कोडी रोड्स एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं। वहीं, ओस्का को सिंगल्स मैच में रॉक्सेन पेरेज़ का सामना करना है।