John Cena: 6 मार्च को होने वाले रॉ (Raw) के एपिसोड में WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की एंट्री होगी। फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले हफ्ते ही सीना की वापसी का ऐलान किया गया था। अब इस पर उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।
रोड टू WrestleMania के हिसाब से जॉन सीना की ये वापसी जबरदस्त रहेगी। पिछले साल 30 दिसंबर को हुए ब्लू ब्रांड के अंतिम एपिसोड में जॉन सीना नज़र आए थे। सीना और केविन ओवेंस का सामना रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के साथ हुआ था। सीना और केविन ने जबरदस्त जीत हासिल की थी।
ट्विटर के जरिए जॉन सीना ने अपनी वापसी को हाइप किया। उन्होंने लिखा,
WWE Raw से सिर्फ 1 हफ्ते दूर, WrestleMania सीजन और मैं एक शानदार इवेंट के लिए बॉस्टन आ रहा हूं! वहां लाइव आने का मौका ना चूकें।
WWE दिग्गज John Cena कर सकते हैं बड़ा ऐलान
जॉन सीना वापसी के बाद WrestleMania 39 को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मौजूदा चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के साथ उनका मुकाबला होगा। थ्योरी भी इस मुकाबले को कई बार टीज कर चुके हैं। सीना की वापसी पर भी ऑस्टिन ने कहा था कि वो उनका स्वागत करेंगे।
सीना के आने से कंपनी को बहुत फायदा होगा। रेड ब्रांड के एपिसोड की टिकटें अब ज्यादा बिक रही है। मेनिया में भी अगर सीना का मैच होगा तो कंपनी को बिजनेस में बहुत फायदा होगा। WWE ने इसके लिए कुछ खास प्लान जरूर बनाया होगा।
ऑस्टिन थ्योरी को अगर सीना के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो ये अच्छा रहेगा। थ्योरी के करियर की ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। वैसे भी पिछला एक साल ऑस्टिन के लिए कंपनी में अच्छा रहा है। यूएस चैंपियन के रूप में उन्होंने शानदार काम किया। सैथ रॉलिंस के साथ भी उनकी राइवलरी अच्छी रही। रॉलिंस से बहुत कुछ सीखने को उन्हें मिला। अब देखना होगा कि कंपनी द्वारा सीना और ऑस्टिन के लिए क्या फैसला लिया जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।