46 साल की उम्र में WWE दिग्गज John Cena का बदल गया पूरा लुक, आज की वायरल फोटो देख नहीं पाएंगे पहचान!

Pankaj
WWE दिग्गज जॉन सीना की नई तस्वीर आई सामने
WWE दिग्गज जॉन सीना की नई तस्वीर आई सामने

John Cena: Vacation Friends 2 के सेट से WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की एक तस्वीर ने फैंस को हैरान कर दिया है। आप भी अगर तस्वीर को देखेंगे तो उन्हें शायद पहचान नहीं पाएंगे।

WWE WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी से हारने के बाद से सीना ने किसी मैच के लिए रिंग में कदम नहीं रखा है। इस मेगा इवेंट में उनकी यूएस टाइटल मैच में हार हुई थी। हालांकि फैंस को थ्योरी और सीना का मैच ज्यादा पसंद नहीं आया था। इंजरी की डर से सीना ज्यादा एक्शन में नहीं दिखाई दिए थे। दोनों के बीच मुकाबला ज्यादा लंबा भी नहीं चला था।

Vacation Friends 2 के सेट से एक तस्वीर हाल ही में ट्विटर पर साझा की गई, और यह तेजी से वायरल हो गई। तस्वीर में जॉन सीना काफी अलग दिख रहे हैं और फैंस ने ट्विटर पर उन्हें लेकर शानदार प्रतिक्रियाएं दीं। सीना तस्वीर में बहुत ही यंग लग रहे हैं। उनका हेयरस्टाइल भी बहुत मस्त लग रहा है।

जॉन सीना को लेकर दी गईं प्रतिक्रियाएं
जॉन सीना को लेकर दी गईं प्रतिक्रियाएं

पिछले महीने Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन लंदन में हुआ था। वहां पर भी सीना ने फैंस को तगड़ा सरप्राइज दिया था। शो में सीना ने अचानक एंट्री की और ये देखकर सभी हैरान रह गए थे। कई लोगों को तो शुरूआत में भरोसा नहीं हुआ कि सीना रिंग में खड़े हैं। उन्होंने इसके बाद शानदार प्रोमो भी दिया। फैंस ने भी उनका धमाकेदार अंदाज में स्वागत किया। उनके सैगमेंट में ग्रेसन वॉलर ने भी दखलअंदाजी की। उन्होंने सीना का मजाक बनाया। दोनों के बीच ब्रॉल भी हुआ। अंत में सीना ने वॉलर को अपना फिनिशिंग मूव दिया

WWE रिंग में जॉन सीना अब कब एंट्री करेंगे?

खैर सीना इस समय हॉलीवुड में भी जबरदस्त काम कर रहे हैं। समय मिलने पर वो बीच-बीच में WWE रिंग में आते रहते हैं। अब देखना होगा कि आगे वो कब रिंग में एंट्री कर फैंस को सरप्राइज देंगे। इस बारे में कंपनी ने भी कुछ ना कुछ खास प्लान जरूर बनाया होगा। सीना ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो WWE फैंस के सामने बहुत जल्द फिर से नज़र आएंगे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now