WWE WrestleMania 39 के बाद John Cena की अगली फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज़, जानिए किन बड़े मूवी स्टार्स के साथ करेंगे काम?

john cena barbie movie
जॉन सीना की नई फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़

John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को यूएस टाइटल के लिए चैलेंज किया था। वो एक हॉलीवुड सुपरस्टार भी हैं और अब खबर आई है कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को 'बार्बी' नाम की फिल्म में कास्ट किया गया है।

जॉन के अलावा इस फिल्म में मार्गो रॉबी और रायन गोसलिंग जैसे बड़े फिल्मी सितारे काम करते हुए नज़र आएंगे। हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि द चैम्प को इस फिल्म में क्या किरदार दिया गया है, लेकिन उन्हें हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर में देखा गया है।

WWE दिग्गजों द रॉक और बतिस्ता की तरह John Cena ने भी अपने फिल्मी करियर में खूब सफलता प्राप्त की है। वो अपने हॉलीवुड करियर में अभी तक Transformers, Fast & Furious जैसी वर्ल्ड फेमस सीरीज, Trainwreck और Suicide Squad में भी बड़े किरदार निभा चुके हैं।

youtube-cover

WWE WrestleMania 39 में John Cena को हार का सामना करना पड़ा

साल 2022 में ऑस्टिन थ्योरी ने John Cena पर तंज़ कसते हुए एक धमाकेदार मुकाबला होने के संकेत दिए थे। वहीं मार्च 2023 के एक Raw एपिसोड में जॉन की वापसी हुई, जहां उन्होंने थ्योरी की WrestleMania 39 में मैच की चुनौती को स्वीकार किया था।

उनकी स्टोरीलाइन को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया और खास बात ये रही कि WWE ने WrestleMania 39 की शुरुआत जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी यूएस चैंपियनशिप मैच से की थी। ये 2023 में जॉन का पहला मैच रहा, जिसमें उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को मजबूत दिखाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए।

Believe me now?Presented by the @Xfinity 10G Network. https://t.co/0Z77ljnH86

आपको बता दें कि थ्योरी को हराकर WWE इतिहास में जॉन सबसे ज्यादा बार यूएस चैंपियन बनने के मामले में रिक फ्लेयर की बराबरी कर सकते थे। खैर अब जॉन दोबारा अपने मूवी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो गए हैं, लेकिन फैंस को उनके अगले मैच का भी बेसब्री से इंतज़ार रहेगा। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो अगले मैच के लिए इस साल वापसी कर पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment