John Cena: जॉन सीना (John Cena) कुछ समय पहले अपने WWE डेब्यू के 20 साल पूरे होने के मोमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए वापस आए थे। उस समय उन्होंने कहा था कि वो जल्द कंपनी में वापस आएंगे और ये वापसी केवल एक मैच तक सीमित नहीं होगी।
अब 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन की नई फिल्म "द इंडिपेंडेंट" को लेकर नई खबर सामने आई है, जो 2 नवंबर को Peacock नेटवर्क पर रिलीज़ होगी। अब इस नेटवर्क ने घोषणा की है कि इस फिल्म को थिएटर्स के बजाय स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा।
जॉन के अलावा ब्रायन कॉक्स और जोडी टर्नर स्मिथ जैसे नामी एक्टर्स इस फिल्म में काम करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में जॉन एक निर्दलीय राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
WWE में जॉन सीना के साथ काम करना सम्मान की बात: सैमी ज़ेन
सैमी ज़ेन ने 4 मई 2015 के Raw एपिसोड में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उस समय उन्होंने जॉन सीना के यूएस चैंपियनशिप के लिए रखे गए ओपन चैलेंज को स्वीकार करते हुए Raw में पहला कदम रखा था।
मोंट्रियल में हुए उस इवेंट में सैमी को क्राउड से बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। दुर्भाग्यवश एंट्री लेने के दौरान वो खुद को चोटिल कर बैठे, जिसके कारण उन्हें काफी समय तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा था।
WWE Deutschland को दिए इंटरव्यू में जॉन सीना की तारीफ करते हुए कहा:
"मैं सच कहूं तो मैं खुद नहीं जानता कि उस लम्हे के बारे में मेरे मन में क्या ख्याल आ रहे थे। वो एकमात्र मौका रहा जब मैंने जॉन सीना से कोई वन-ऑन-वन मैच लड़ा था। चूंकि जॉन अभी एक फुल-टाइम रेसलर नहीं हैं, इसलिए उनके साथ एक मैच होना भी मेरे लिए सम्मान की बात रही। मेरी नजर में उनका मेरे साथ मैच काफी अच्छा रहा और क्राउड का एनर्जी लेवल भी जबरदस्त रहा। वो मेरे लिए बहुत यादगार लम्हा रहा।"
जॉन सीना चाहे अब एक फुल-टाइम रेसलर नहीं हैं, इसके बावजूद वो आज भी प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जॉन की वापसी कब होती है और रिटर्न के बाद उनका सामना किससे होता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।