John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) पिछले कई सालों से केवल अपने हॉलीवुड करियर पर फोकस करते आए हैं। उन्होंने 27 जून के रॉ (Raw) एपिसोड में अपने प्रमोशनल डेब्यू के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में वापसी की थी।उन्होंने भावुक अंदाज में प्रोमो कट करते हुए कहा कि उन्होंने रिटायरमेंट नहीं ली है, लेकिन इन-रिंग रिटर्न के बारे में अभी वो कुछ नहीं कह सकते। अब 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन की पीसमेकर सीरीज को एमी अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है।जेम्स गन द्वारा रची गई इस सीरीज की The Suicide Squad फिल्म में सीना ने लीड रोल निभाया था। पहले सीजन को इस साल जनवरी में रिलीज़ किया गया था और दूसरे सीजन की शूटिंग जारी है, जिसके 2023 में आने की उम्मीद जताई जा रही है।74वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के नोमिनेशंस का हाल ही में ऐलान किया गया है और इस सीरीज को 'Outstanding Stunt Coordinator for a Comedy Series or Variety Program' कैटेगरी में शामिल किया गया है।Peacemaker on HBO Max@DCpeacemakerthese moves don't come easy. congrats to the Peacemaker crew on their Emmy nomination for Outstanding Stunt Coordinator for a Comedy Series or Variety Program. 965110these moves don't come easy. congrats to the Peacemaker crew on their Emmy nomination for Outstanding Stunt Coordinator for a Comedy Series or Variety Program. 👏 https://t.co/Mm7xsWLEkAWWE दिग्गज जॉन सीना को एक्टिंग रोल के लिए नोमिनेट किया गयाद सुसाइड स्क्वाड में जॉन सीना के पहले अपीयरेंस को फैंस से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसने आगे चलकर HBO पर आई सीरीज का रूप ले लिया। जॉन को WWE द्वारा निर्मित द मरीन नामक फिल्म से फेम मिलना शुरू हुआ था, जिसमें आगे चलकर द मिज़ ने मेन किरदार निभाया।Hollywood Critics Association@HCAcriticsThe nominees for Best Actor in a Streaming Comedy Series are:Jason Sudeikis, #TedLasso John Cena, #Peacemaker Keegan-Michael Key, #SchmigadoonMartin Short, #OnlyMurdersintheBuilding Nicholas Hoult, #TheGreatRhys Darby, #OurFlagMeansDeathSam Richardson, #TheAfterparty1/21852267The nominees for Best Actor in a Streaming Comedy Series are:Jason Sudeikis, #TedLasso John Cena, #Peacemaker Keegan-Michael Key, #SchmigadoonMartin Short, #OnlyMurdersintheBuilding Nicholas Hoult, #TheGreatRhys Darby, #OurFlagMeansDeathSam Richardson, #TheAfterparty1/2 https://t.co/6ilBAt0bdIHollywood Critics Association ने हाल ही में "स्ट्रीमिंग कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्टर" के नामों की लिस्ट जारी की, जिनमें पूर्व WWE चैंपियन को भी जगह दी गई। इसके अलावा जॉन, वर्ल्ड-फेमस फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज के नौवें पार्ट में भी काम कर चुके हैं।पिछले महीने Raw में अपने वापसी पर जॉन सीना का उनके पुराने विरोधियों के साथ फेस-ऑफ देखने को मिला। वहीं पिछले कुछ समय से थ्योरी के साथ उनकी फ्यूड की खबरों ने भी तूल पकड़ा हुआ है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।