John Cena and Glenn Phillips: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वो अपने अकाउंट से अलग-अलग तरह की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। देखा जाए तो फैंस अक्सर ही जॉन सीना द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट्स से चौंक जाते हैं। जॉन सीना ने हाल ही में एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को चौंकाया है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, सीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर न्यूजीलैंड के मशहूर क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) की तस्वीर शेयर की। जॉन सीना द्वारा इंस्टाग्राम पर ग्लेन फिलिप्स की तस्वीर पोस्ट करने के पीछे बहुत बड़ा कारण है। बता दें, हाल ही में न्यूजीलैंड में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ट्राय-सीरीज का आयोजन किया गया था। इस सीरीज के फाइनल मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ था।Balamurugan@balayankaJohn cena's entrance theme music playing at Glen Philips walks out to bat. #NZvPAK2980435John cena's entrance theme music playing at Glen Philips walks out to bat. #NZvPAK https://t.co/c3JmZ9zT95इस मैच के दौरान जब ग्लेन फिलिप्स बैटिंग करने के लिए मैदान में आ रहे थे तो उसी वक्त DJ ने जॉन सीना का थीम सांग बजा दिया था। जॉन सीना के WWE एंट्रेंस सांग पर ग्लेन फिलिप्स के मैदान में एंट्री करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है। इसी वीडियो के वायरल होने के बाद जॉन सीना ने ग्लेन फिलिप्स की तस्वीर पोस्ट की है। यह पहला मौका नहीं है जब जॉन सीना ने किसी क्रिकेटर की तस्वीर पोस्ट की हो बल्कि वो इससे पहले विराट कोहली सहित कई भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीर भी पोस्ट करते हुए दिखाई दे चुके हैं।जॉन सीना आखिरी बार WWE टेलीविजन पर कब नज़र आए थे?जॉन सीना आखिरी बार WWE टेलीविजन पर 27 जून 2022 को हुए Raw के एक एपिसोड के दौरान नज़र आए थे और रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान उनके कंपनी में 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया था। बता दें, Raw के इस एपिसोड के दौरान सीना ने ऑस्टिन थ्योरी के साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। अफवाहों की माने तो WrestleMania 39 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।