WWE दिग्गज John Cena का बड़ा धमाका, बॉलीवुड हीरोइन के साथ मूवी का हुआ ऐलान, प्रतिक्रिया देकर जीता फैंस का दिल

Pankaj
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर अहम जानकारी
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर अहम जानकारी

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ये बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से संबंधित है। दरअसल अमेजन स्टूडियोज की एक मूवी में WWE दिग्गज जॉन सीना और इद्रिस एल्बा (Idris Elba) के साथ प्रियंका नज़र आएंगी। इस हॉलीवुड मूवी का नाम 'हेड्स ऑफ स्टेट' है। इसे लेकर सीना की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।

प्रियंका चोपड़ा और जॉन सीना की इस मूवी की शूटिंग मई में शुरू होगी। आपको बता दें ये फिल्म हैरिसन क्वेरी की एक कहानी पर आधारित है। चोपड़ा ने खुद सोशल मीडिया पर इस मूवी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वो अब सीना और एल्बा के साथ काम करेंगी। ये सुनकर जरूर फैंस भी खुश हो गए होंगे। सीना के फैंस को भी अच्छा लगा होगा। आप इस मूवी की कमाई के बारे में अभी से सोच सकते हैं। प्रियंका चोपड़ा की वजह से भारत में भी इस मूवी द्वारा बहुत कमाई की जाएगी।

खैर WWE दिग्गज जॉन सीना ने भी इस पर अपना बयान सोशल मीडिया के जरिए दिया है। उन्होंने कहा,

धन्यवाद अमेजन स्टूडियोज ऐसी ड्रीम टीम बनाने के लिए। 'हेड्स ऑफ स्टेट' में काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। साथ ही साथ इद्रिस एल्बा और नई कास्ट मेंबर, वर्ल्ड फेमस प्रियंका चोपड़ा के साथ भी काम करने लिए उत्साहित हूं।
THANK YOU @AmazonStudios for assembling such a dream team. Excited to get to work on #HeadsOfState with @idriselba and welcome the newest cast member, the world renowned @priyankachopra! twitter.com/deadline/statu…

जॉन सीना ने WWE में बहुत नाम कमाया। अब वो हॉलीवुड के भी बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। उनका काम सभी जगह बहुत जबरदस्त रहता है। हॉलीवुड के इस समय एक प्रोजेक्ट्स पर वो काम कर रहे हैं।

WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना की हुई थी हार

हाल ही में WrestleMania 39 में जॉन सीना का मैच हुआ था। ऑस्टिन थ्योरी के साथ यूएस चैंपियनशिप के लिए उनका मुकाबला हुआ था। ये मैच शानदार रहा। हालांकि अंत में सीना को हार का सामना करना पड़ा था। सीना को हराने के लिए थ्योरी ने चीटिंग की थी। उन्होंने लो-ब्लो सीना को मार दिया था। अब देखना होगा कि सीना की अगली एंट्री WWE रिंग में कब होगी।

United States Champion @_Theory1 accomplished his goal on #WrestleMania Saturday against his childhood hero @JohnCena.Presented by the @Xfinity 10G Network https://t.co/faEQFJQVri

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment