John Cena: WWE ने साल 2022 के आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) की वापसी का ऐलान किया है, जहां वो एक धमाकेदार टैग टीम मैच में परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि साल के आखिरी SmackDown के लिए लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं।WrestleTix के अनुसार 30 दिसंबर के SmackDown के लिए अभी तक 12 हजार से अधिक टिकटों की बिक्री हो चुकी है, जिनमें से 4 हजार जॉन सीना की वापसी का ऐलान होने के कुछ देर बाद ही बुक हो गई थीं। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि शो के लिए 500 से भी कम टिकट बाकी रह गई हैं।WrestleTix@WrestleTixWWE Friday Night SmackDownFri • Dec 30 • 7:45 PMAmalie Arena, Tampa, FLAvailable Tickets => 428Current Setup/Capacity => 12,517Tickets Distributed => 12,0894,600+ tickets moved since Cena announcement[patreon.com/WrestleTix]22634WWE Friday Night SmackDownFri • Dec 30 • 7:45 PMAmalie Arena, Tampa, FLAvailable Tickets => 428Current Setup/Capacity => 12,517Tickets Distributed => 12,0894,600+ tickets moved since Cena announcement[patreon.com/WrestleTix] https://t.co/rNa4koY8Kaब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में संभव ही कई हाई-प्रोफाइल मैचों को बुक किया जाएगा, जिनमें से एक मैच में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की टीम का सामना केविन ओवेंस और जॉन सीना की जोड़ी से होना है।30 दिसंबर के SmackDown में जॉन सीना की WWE में अनोखी स्ट्रीक जारी रहेगीजॉन सीना ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने अपने WWE डेब्यू के बाद हर साल कम से कम एक मैच जरूर लड़ा है, लेकिन 2022 में वो अभी तक रिंग में नहीं उतरे थे। इस घोषणा से पहले फैंस कयास लगाने लगे थे कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन की ये अनोखी स्ट्रीक टूटने वाली है।WWE@WWESURPRISE! @FightOwensFight has found a tag team partner for his match against @WWERomanReigns and @SamiZayn for the DEC. 30th episode of #SmackDown....and his name is @JohnCena! 242974474SURPRISE! @FightOwensFight has found a tag team partner for his match against @WWERomanReigns and @SamiZayn for the DEC. 30th episode of #SmackDown....and his name is @JohnCena! 🔥 https://t.co/sYclbnE5cWजॉन सीना के आखिरी दोनों मुकाबले द ब्लडलाइन मेंबर्स के खिलाफ हुए हैं। आपको याद दिला दें कि SummerSlam 2021 में उन्होंने डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स किरदार में मैच लड़ा था, लेकिन रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने में नाकाम रहे।वो आखिरी बार एक डार्क मैच के लिए WWE रिंग में उतरे थे। सितंबर 2021 के एक SmackDown एपिसोड के खत्म होने के बाद डार्क मैच में जॉन ने डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और द उसोज़ की जोड़ी को मात दी थी।खैर इस समय सबकी नज़रें अगले हफ्ते SmackDown के टैग टीम मैच पर टिकी हैं, जिसमें केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की दोस्ती का एंगल भी दिलचस्प भूमिका निभा रहा होगा और ये भी देखने योग्य बात होगी कि क्या जॉन को भी इस मैच के जरिए कोई स्टोरीलाइन दी जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।