WWE दिग्गज John Cena ने अपने पसंदीदा हॉलीवुड स्टार का बताया नाम, जानकर होगी हैरानी 

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

John Cena: WWE में साल 2022 में डेब्यू के बाद से ही जॉन सीना (John Cena) इस रेसलिंग कंपनी के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और सोफी टर्नर (Sophie Turner) जैसे कई सुपरस्टार्स और सेलिब्रिटीज यह खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें जॉन सीना पर क्रश था। जॉन सीना भी साल 2017 में दिए इंटरव्यू के दौरान खुलासा कर चुके हैं कि उनका मेल क्रश कौन है।

साल 2017 में Vanity Fair के एक यूट्यूब वीडियो में जॉन सीना ने कई रैंडम प्रश्नों का जवाब दिया था। इसी दौरान उन्होंने अपने मैन क्रश का खुलासा किया था और उनके मैन क्रश हॉलीवुड एक्टर केविन हार्ट हैं। जॉन सीना ने कहा था-

"केविन हार्ट। जो वो करते हैं, मुझे काफी पसंद है। वो मजाकिया इंसान हैं। उनका सेंस ऑफ स्टाइल काफी अच्छा है। वो एक जिंदादिल इंसान हैं।"

जॉन सीना एकमात्र WWE लैजेंड नहीं हैं जो कि केविन हार्ट को काफी पसंद करते हैं बल्कि द रॉक भी केविन हार्ट के काफी अच्छे दोस्त हैं। द रॉक ने हाल ही में केविन हार्ट के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो दोनों कड़ी मेहनत करने वाले इंसान हैं, जिन्हें एक-दूसरे को परेशान करना काफी पसंद है।

जॉन सीना एक बार फिर WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बन चुके हैं

जॉन सीना ने पिछले कुछ सालों से एक्टिंग में अपना करियर बनाने पर ध्यान फोकस किया है। इस वजह से WWE में वो पार्ट टाइम सुपरस्टार बनकर रह गए हैं और उनका इस रेसलिंग कंपनी में दिखना काफी कम हो गया है। हालांकि, जॉन सीना ने हाल ही में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान नज़र आकर खुद को केविन ओवेंस का टैग टीम पार्टनर बताया था।

बता दें, जॉन सीना 30 दिसंबर को SmackDown के एक एपिसोड के दौरान वापसी करके केविन ओवेंस के साथ मिलकर टैग टीम मैच में रोमन रेंस & सैमी ज़ेन का सामना करते हुए दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की माने तो जॉन सीना WrestleMania 39 में भी मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं और इस इवेंट में उनके प्रतिद्वंदी ऑस्टिन थ्योरी हो सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now