WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में कभी हील टर्न नहीं लेने का कारण बताया है और साथ ही यह भी बताया है कि क्यों कंपनी ने ऐसा फैसला नहीं लिया। अक्टूबर 2002 में सीना ने स्मैकडाउन (SmackDown) में डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स कैरेक्टर लिया था। वह एक हील रैपर बने थे जिसे फाइट करना जितना बात करना भी पसंद था। इस एक्ट ने लगभग एक साल में ही उन्हें बेबीफेस बना दिया था और इसके बाद से वह कभी हील नहीं बने।हाल ही में सीना एक पोडकास्ट में गए थे और वहां उनसे कई मुद्दों को लेकर बातचीत की थी। 2003 में बेबीफेस टर्न लेने के बाद से सीना ने कभी हील टर्न नहीं लिया और उनसे इस बारे में ही पूछा गया। सीना ने इसका जवाब देते हुए कहा कि कंपनी ने ऐसा नहीं चाहा।सीना ने कहा, WWE और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ग्रे लाइन पर चलते हैं। हर किसी को पता है कि यह एंटरटेनमेंट है, लेकिन हर कोई उस चीज पर भरोसा करना चाहता है जो हो रहा होता है। सुपरहीरो के सबसे दिग्गज कैरेक्टर्स को भी उनके परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, लेकिन वे एक कदम आगे जाते हैं। WWE में लोगों को वह नहीं चाहिए होता है।In the Envelope: The Actor’s Podcast@InTheEnvelopeBe sure to tune in to our most recent episode with the multi-talented @JohnCena! Listen now as he discusses his acting process and his experience playing @DCpeacemaker : bit.ly/3kJWn0W116Be sure to tune in to our most recent episode with the multi-talented @JohnCena! 🎬 Listen now as he discusses his acting process and his experience playing @DCpeacemaker ✌️🎧: bit.ly/3kJWn0W https://t.co/BFcrhGz1gs2009 में जॉन सीना को बताया गया था कि WWE दोबारा उन्हें हील टर्न नहीं देगी16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने खुलासा किया है कि 2009 में ही उन्हें बता दिया गया था कि वह दोबारा हील टर्न नहीं लेने वाले हैं। उसी समय उनके हील टर्न लेने की बातें समाप्त हो चुकी थीं।सीना ने कहा, इसी से वे वापस आते रहे और इसी से ट्रेन अपने ट्रैक पर चलती रही। यह इसका हिस्सा है। मुझे 2009 में ही एहसास दिला दिया गया था कि मैं दोबारा हील टर्न नहीं लेने वाला हूं। इससे मुझे इस बातचीत में शामिल होने का मौका मिला था और मुझे इसे स्वीकार करना था।भले ही सीना वर्तमान समय में WWE के साथ रेगुलर तौर पर काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अपने समय में वह कंपनी के टॉप बेबीफेस थे। उम्मीद है कि सीना इस साल होने वाले SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।