John Cena: WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक रेसलर्स में से एक जॉन सीना (John Cena) इन दिनों Fast & Furious फिल्म सीरीज के 10वें पार्ट, Fast X के रिलीज़ की तैयारियों में जुटे हैं। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि एक रेसलिंग मैच के दौरान उनका सबसे ज्यादा ध्यान किस बात पर होता है।
Happy Sad Confused पॉडकास्ट पर John Cena से पूछा गया कि क्या वो रिंग में उतरने के बाद मैच की स्टार रेटिंग्स पर ध्यान देते हैं या उनका लक्ष्य कुछ और होता है। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:
"मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य ये होता है कि जिन भी लोगों ने इवेंट का टिकट लिया है, वो मेरे मैचों को खूब इंजॉय कर पाएं। मेरा लक्ष्य मैच की स्टार रेटिंग्स पर नहीं होता।"
जॉन ने Fast & Furious सीरीज में अपना डेब्यू F9 में किया था, जो साल 2021 में रिलीज़ हुई थी। उस फिल्म में उन्होंने जैकब टोरेटो का किरदार निभाया, जो फिल्म के लीड किरदार डॉमिनिक टोरेटो का भाई है। वहीं Fast X में जेसन मोमोआ, कार्डी बी और ब्री लारसन जैसे बड़े स्टार्स अपना डेब्यू कर रहे होंगे।
WWE दिग्गज John Cena की बड़ी फैन हैं Brie Larson
हॉलीवुड अभिनेत्री ब्री लारसन को Fast X के प्रीमियर के दौरान John Cena का नाम चिल्लाते देखा गया, जो दर्शा रहा था कि वो पूर्व WWE चैंपियन की बड़ी फैन हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने जॉन को रेड कारपेट पर भागते देखा, तभी लारसन और इंटरव्यूअर, जॉन का नाम चिल्लाते हुए नज़र आए।
लारसन ने द चैम्प से पूछा कि वो क्यों भाग रहे थे, वहीं जॉन ने जवाब देते हुए कहा कि वो नहीं चाहते थे कि फोटोग्राफर्स को उनकी साधारण तस्वीर खींचीनी पड़ें, इसलिए उन्होंने कुछ एक्शन भरे सीन दिखाए। इस बात को सुनकर इंटरव्यूअर और लारसन हंसने लगे थे।
आपको याद दिला दें कि जॉन ने आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था, जहां वो मौजूदा यूएस चैंपियन, ऑस्टिन थ्योरी को हराने में नाकाम रहे थे। अब ये तो समय ही बताएगा कि फैंस उन्हें अगली बार रिंग में कब देख पाएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।