John Cena ने The Rock के साथ आइकॉनिक दुश्मनी को याद करते हुए कही बहुत बड़ी बात, जानिए किसे दिया अपनी सफलता का श्रेय?

john cena the rock storyline
जॉन सीना ने द रॉक के साथ स्टोरीलाइन को याद किया

John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं और वो उन चुनिंदा रेसलर्स में से एक भी हैं जो हॉलीवुड में अपना परचम लहरा रहे हैं। अब द चैम्प ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो अपने करियर में इस मुकाम पर द रॉक (The Rock) के बिना कभी नहीं पहुंच पाते।

John Cena और द रॉक की स्टोरीलाइन को WWE Rivals के आगामी एपिसोड पर दिखाया जाएगा। इस एपिसोड को हाइप करने के लिए जॉन सीना ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि:

"WWE की इस यादगार स्टोरीलाइन को दोबारा देखिए। मैं इस मुकाम पर द रॉक के बिना कभी नहीं पहुंच पाता। उन्होंने प्रोफेशनल और पर्सनल लेवल पर भी मुझे अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित किया है। सबको सम्मान की दृष्टि से देखना मेरे सबसे बड़े सिद्धांतों में से एक है।"

WWE में 2 बार आमने-सामने आ चुके हैं John Cena और The Rock

John Cena और द रॉक पहली बार किसी सिंगल्स मैच में WrestleMania 28 में आमने-सामने आए थे, जहां 30 मिनट से भी ज्यादा देर तक चले मैच में द पीपल्स चैंपियन विजयी रहे थे। वहीं उससे अगले साल दोबारा उन्होंने मेनिया को हेडलाइन किया, लेकिन इस बार जीत द चैम्प के हाथ लगी थी।

द रॉक के आखिरी मैच की बात करें तो वो WrestleMania 32 में आया जहां उन्होंने एरिक रोवन को कुछ ही सेकंड में पस्त कर दिया था। दूसरी ओर जॉन का आखिरी मैच साल 2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में आया, जहां उन्होंने केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की टीम के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

आपको बता दें कि इस हफ्ते Raw में जॉन वापसी करने वाले हैं, जहां उनका मौजूदा WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी से फेस-ऑफ हो सकता है क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि WrestleMania 39 में जॉन की भिड़ंत थ्योरी से होने वाली है। वहीं ये पहला मौका होगा जब जॉन 2023 में कोई ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस दे रहे होंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।