"मेरा करियर पूरा नहीं हुआ है"- WWE दिग्गज John Cena ने रिंग में वापसी और रिटायरमेंट को लेकर दिया बयान, फैंस के लिए खुशखबरी

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना ने रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात
WWE दिग्गज जॉन सीना ने रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में बड़ी हार के बाद लगातार रिटायरमेंट के संकेत देते आए हैं। अब जॉन सीना ने इस चीज़ पर खुलकर बात की और फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी। जॉन सीना थोड़े समय पहले लोगन पॉल (Logan Paul) के Impaulsive पॉडकास्ट में नज़र आए थे।

इसी बीच लोगन ने सीना से एक और मैच लड़ने की संभावना के बारे में पूछा। जॉन ने बताया कि अभी वो रिटायर नहीं हुए हैं और वो जरूर दोबारा रिंग में आएंगे। उन्होंने कहा,

"हां! मुझे इस चीज़ की उम्मीद है। मेरा करियर आधिकारिक तौर पर पूरा नहीं हुआ है। मुझे पता है कि मैं करीब हूं और मुझे यह चीज़ महसूस होती है। आपको (लोगन पॉल) शानदार काम करके देखकर अच्छा लगता है। प्रोडक्ट (WWE) काफी बेहतर बन गया है। यह तेज़ी और स्किल्स से भरा हुआ है। यह एक अलग दुनिया बन गई है।"

इसी बीच जॉन सीना ने बताया कि उनकी रिटायरमेंट करीब है। उन्होंने कहा,

"मैं अभी भी खुद को रिंग में अच्छा महसूस करता हूं। मैं उसी समय अलविदा कहना चाहूंगा, जब मैं अच्छा महसूस करूं। अब एक ऐसा समय आ रहा है, जहां सूरज ढल रहा है। यह चीज़ काफी तेजी से हो रही है। मैं अभी उसी राह पर हूं। अभी तक मेरा सफर पूरा नहीं हुआ है लेकिन मुझे यह तय करना होगा कि मैं कब रुकने वाला हूं।"

youtube-cover

WWE दिग्गज John Cena ने रिटायरमेंट के बाद के प्लान्स का किया खुलासा

Impaulsive पॉडकास्ट पर ही जॉन सीना ने बताया कि वो WWE में बैकस्टेज कोई किरदार लेना पसंद करेंगे। वो परफॉर्मेंस सेंटर में जाकर नए लोगों से मिलना चाहेंगे। उन्होंने कहा,

"मैं इस बिजनेस को मेरा समय देने की कोशिश करूंगा। मैं परफॉर्मेंस सेंटर के करीब रहता हूं, मैं वहां गेस्ट के तौर पर जाना चाहूंगा। वो मुझे इस चीज़ में नहीं रोकते हैं। मैं अपने फ्री समय में भी यही करता हूं। मुझे वहां जाकर लोगों के दिमाग में चल रही चीज़ें जानना और बात करना पसंद है।"

जॉन सीना ने यह भी बताया कि वो रिटायरमेंट के बाद किसी तरह के बिजनेस को भी शुरू करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now