'उन्होंने तब मेरा साथ दिया जब कोई मुझपर विश्वास नहीं जता रहा था' - John Cena ने WWE दिग्गज के प्रति सम्मान जताते हुए दिया भावुक बयान

john cena big show wwe
जॉन सीना ने दिग्गज के प्रति सम्मान दिखाया

John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) और बिग शो (Big Show) कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। बिग शो अब AEW में काम कर रहे हैं, जहां उन्हें पॉल वाईट (Paul Wight) नाम से जाना जाता है। वो द चैम्प का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन अब जॉन ने अपने साथी रेसलर के संबंध में एक बड़ा बयान दिया है।

92NY में दिए गए एक अपीयरेंस के दौरान John Cena ने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उनसे बिग शो के साथ काम करने के दौरान सबसे पसंदीदा लम्हे के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा:

"वो जब भी नॉन-रेसलिंग किरदार में मुझसे मिले तब उनके साथ समय बिताना मुझे पसंद रहा है। वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं। वो उस समय मेरे सपोर्टर्स में से एक थे, जब कोई अन्य व्यक्ति मुझपर विश्वास नहीं जता रहा था। अपने करियर में हमने एक-दूसरे के साथ कई मोमेंट्स शेयर किए हैं और उनके साथ की गई बातें मेरे लिए सबसे खास अनुभव रहा।"

youtube-cover

WWE WrestleMania में John Cena ने अपना पहला मैच Big Show के खिलाफ लड़ा था

साल 2004 तक John Cena, SmackDown के टॉप सुपरस्टार्स में शामिल हो चुके थे। जब WrestleMania 20 पास आ रहा था, तब द चैम्प की स्टोरीलाइन बिग शो के साथ शुरू हुई। उस साल मेनिया के सबसे पहले मैच में जायंट सुपरस्टार को जॉन के खिलाफ अपने WWE यूएस टाइटल को डिफेंड करना था।

जॉन ने अपने ब्रास नकल्स का इस्तेमाल करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफलता पाई थी। आगे चलकर 16 बार के WWE चैंपियन ने कई WrestleMania इवेंट्स को हेडलाइन किया। WrestleMania 20 में यूएस चैंपियनशिप जीत के 5 साल बाद जॉन और बिग शो एक बार फिर मेनिया में आमने-सामने आए।

WrestleMania 25 में ऐज को जॉन सीना और बिग शो के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। मैच धमाकेदार रहा, लेकिन अंत में जॉन सीना ने बिग शो और ऐज को हराकर नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में सफलता पाई थी।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।