WWE SummerSlam वीकेंड के दौरान John Cena का होगा खास डेब्यू, बनेंगे लोकप्रिय वीडियो गेम का हिस्सा

WWE दिग्गज जॉन सीना इस वक्त हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं
WWE दिग्गज जॉन सीना इस वक्त हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का इस साल समरस्लैम (SummerSlam) वीकेंड के दौरान खास डेब्यू होने जा रहा है और बता दें, इस दौरान वो लोकप्रिय वीडियो गेम 'Fortnite' का हिस्सा बनने वाले हैं। Fortnite अब तक Marvel, DC, Stranger Things, John Wick, Ghostbusters जैसी कई मूवी और टीवी फ्रैंचाइजी के साथ पार्टनरशिप कर चुका है। WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) को भी एक कैरेक्टर के रूप में इस गेम का हिस्सा बनाया जा चुका है।

Live fast, fight hard, no regrets! John Cena will be making his debut in the Item Shop on July 28 at 8PM ET. Until then, check out our blog to see everything that will be available in his set. 🔗: fn.gg/JohnCena https://t.co/oLtSKEtrro

वही, Fortnite ने हाल ही में ऐलान किया कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना भी जल्द ही उनसे जुड़ने वाले हैं। इस गेम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ऐलान किया गया कि SummerSlam वीकेंड के दौरान जॉन सीना का आइटम शॉप में आगमन देखने को मिलेगा। Fortnite की ओर से किये गए ट्वीट में लिखा गया-

" जॉन सीना 28 जुलाई को शाम 8 बजे आइटम शॉप में डेब्यू करने वाले हैं। तब तक हमारे ब्लॉग को देखते रहिए ताकि आप उनके सेट में मौजूद सभी चीज़ों को देख सकें।"

यह देखना रोचक होगा कि निकट भविष्य में और कौन से सुपरस्टार्स Fortnite का हिस्सा बनने वाले हैं।

WWE में 20वीं सालगिरह मनाने के बाद जॉन सीना क्या कर रहे हैं?

youtube-cover

पिछले महीने WWE में जॉन सीना के कंपनी में 20 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए उन्हें सम्मान दिया गया था। बता दें, जॉन सीना ने साल 2002 में डेब्यू करने के बाद कर्ट एंगल को थप्पड़ जड़ दिया था और यह घटना WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक पलों में से एक बन चुकी है। बता दें, जब पिछले महीने जॉन सीना की वापसी हुई थी तो उनका कई दूसरे सुपरस्टार्स के अलावा थ्योरी से भी सामना होते हुए देखने को मिला था।

इसके बाद से ही जॉन सीना WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। हाल ही में खुलासा किया गया था कि जॉन सीना 'पीसमेकर' के दूसरे सीजन की शूटिंग के लिए कनाडा जाने वाले हैं। इसके अलावा जॉन सीना Argylle, The Independent और Fast X की शूटिंग में भी व्यस्त हैं जो कि अगले साल रिलीज होने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment