John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) हमेशा से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग तरह की तस्वीरें डालने के लिए चर्चा का विषय रहे हैं। सीना ने हाल ही में एक ऐसी तस्वीर डाली है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है। जॉन सीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर NWO की मर्चेंडाइज की फोटो साझा की। यह काफी वायरल हो रही है। न्यू वर्ल्ड ऑर्डर को रेसलिंग इतिहास के सबसे सफल और खतरनाक फैक्शन्स में गिना जाता है। यह 90 के दशक का टॉप ग्रुप था। जॉन सीना फायरफ्लाई फन हाउस मैच के दौरान NWO टी-शर्ट और थीम सॉन्ग के साथ आए थे। इसी के चलते उनका इस फैक्शन की टी-शर्ट के साथ एक इतिहास रहा है। उन्होंने NWO की टी-शर्ट से जुड़ी पोस्ट डाली और कैप्शन में कुछ नहीं लिखा। आप नीचे जॉन सीना की पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना के हॉलीवुड में शामिल होने के बाद से फैंस की अलग-अलग थ्योरी सामने आई है। कई लोग उन्हें हील के तौर पर वापस देखने और NWO फैक्शन को दोबारा फॉर्म करते हुए देखने की इच्छा जता चुके हैं। यह चीज़ सीना को भी अच्छे से पता है और इसी के चलते जब WrestleMania 36 में जॉन सीना और 'द फीन्ड' ब्रे वायट का फायरफ्लाई फन हाउस मैच हुआ था, तब जॉन सीना ने NWO की टी-शर्ट और उनके आइकॉनिक थीम सॉन्ग पर हॉलीवुड वर्ल्ड टाइटल के साथ एंट्री की थी। दिग्गज ने तस्वीर पोस्ट करके जरूर 'हॉलीवुड सीना' कैरेक्टर की शुरुआत करने के संकेत दिए हैं लेकिन अब उनका रेसलिंग करियर अंत पर है। ऐसे में शायद ही हमें कभी जॉन बतौर हील और NWO के नए लीडर के तौर पर नज़र आएंगे। WWE दिग्गज John Cena ने थोड़े समय पहले रिटायरमेंट के दिए थे संकेतजॉन सीना ने थोड़े समय पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑवरग्लास की तस्वीर पोस्ट की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में रिटायर की संभावना को लेकर बात करने के बाद यह फोटो डाली थी। सीना ने इससे अपने रेसलिंग करियर को हमेशा के लिए खत्म करने के संकेत दे दिए थे। सीना ने आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है और वो सिर्फ अभी टीज़ कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Post