John Cena: जॉन सीना (John Cena) को WWE में आखिरी बार मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) में देखा गया था। उनके सैगमेंट में ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने इंटरफेयर किया, जिसके बाद दोनों रेसलर्स के बीच प्रोमो बैटल भी हुआ था। अब उन्होंने अपने फैंस के लिए एक बेहद भावुक संदेश भेजा है।16 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन हमेशा अपने फैंस का आभार व्यक्त करते आए हैं। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपने फैंस को भावुक संदेश भेजते हुए लिखा:"मैं जानता हूं कि आज के समय में मुझे कोई बड़ा अवसर या सफलता मिलती है तो उसका श्रेय मेरे साथियों और WWE यूनिवर्स को भी जाता है। मैं उनके सपोर्ट का आभार व्यक्त करता हूं।"John Cena@JohnCenaI am ALWAYS aware that any current opportunity or success in my path does not happen without my @WWE family or the incredible support of the @WWEUniverse I am overwhelmed with gratitude.159322209I am ALWAYS aware that any current opportunity or success in my path does not happen without my @WWE family or the incredible support of the @WWEUniverse I am overwhelmed with gratitude.हालांकि John Cena अब अपने मूवी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहते हैं, लेकिन समय-समय पर वापसी कर फैंस का मनोरंजन करते रहे हैं। उनके अगले अपीयरेंस के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस को बहुत जल्द उनसे अपीयरेंस की उम्मीद रखनी चाहिए क्योंकि SummerSlam 2023 पास आ रहा है।WWE में वापस आने के बाद John Cena को किसके साथ काम करना चाहिए?जैसा कि हमने आपको बताया कि Money in the Bank 2023 में John Cena और ग्रेसन वॉलर के प्रोमो बैटल के बाद उनके मैच की संभावना जताई जाने लगी थी। इसलिए द चैम्प जब भी वापस आएंगे, तब उनका वॉलर के साथ मैच बुक किया जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। View this post on Instagram Instagram Postउन्होंने आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा, जहां उन्हें WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं लोग जॉन के रिटायर होने से पहले उन्हें आईसी चैंपियन भी बनते देखना चाहते हैं, जिससे वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त कर सकें।इसलिए भविष्य में वो आईसी टाइटल के लिए चुनौती पेश करते हुए नज़र आ सकते हैं। वहीं कई बार उन्हें लोगन पॉल के साथ भी जोड़ा गया है। ये सभी बातें दर्शा रही हैं कि वापसी की स्थिति में जॉन के पास स्टोरीलाइन शुरू करने के कई विकल्प मौजूद होंगे। मगर ये तो समय ही बताएगा कि उनका अगला मैच कब और किसके खिलाफ बुक किया जाता है।