'एक पिता, भाई, बेटा और कलाकार'- दिवंगत Bray Wyatt को याद कर भावुक हुए WWE दिग्गज John Cena ने दिया दिल छू लेने वाला बयान

WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

John Cena: WWE ने हाल ही में दिवंगत ब्रे वायट (Bray Wyatt) को याद करते हुए Becoming Immortal नाम की डॉक्यूमेंट्री रिलीज की। इस डॉक्यूमेंट्री को WWE यूनिवर्स में हर किसी को देखना चाहिए। इसमें कई सुपरस्टार्स शामिल हैं, जिन्होंने वायट के साथ मिलकर काम किया है। हर किसी सुपरस्टार ने वायट की तारीफ की। WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने भी वायट की याद में दिल छू लेने वाला संदेश साझा किया है।

X पर जॉन सीना ने Becoming Immortal डॉक्यूमेंट्री की एक क्लिप शेयर की। क्लिप में सीना ने WrestleMania 36 में ब्रे वायट के खिलाफ फायरफ्लाई फन हाउस मैच के दौरान अपने अनुभव को साझा किया है। अपने संदेश में वायट को याद करते हुए उन्होंने दिवंगत सुपरस्टार के जोश की तारीफ की। उन्होंने ये भी एक्नॉलेज किया कि ब्रे कितने शानदार थे। सीना ने कहा,

विंडहैम रोटुंडा इस दुनिया के लिए बहुत कुछ थे। एक पिता, भाई, बेटा और कलाकार। और जो चीज हमेशा उनकी हमारे साथ रहेगी वह है उनका जुनून। उनकी कला, हर क्रिएटिव चीज में, हम हमेशा याद रखेंगे कि वो कितने शानदार थे।

WWE में ब्रे वायट ने हमेशा अच्छा काम किया

जॉन सीना को कई मौकों पर ब्रे वायट के साथ काम करने का मौका मिला था। दोनों के बीच हाउस शो और टूर के दौरान कई मुकाबले देखने को मिले। लेकिन दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला WrestleMania में हुआ। फायरफ्लाई फन हाउस मैच हालिया और सबसे यादगार था लेकिन दोनों 10 साल पहले WrestleMania 30 में एक-दूसरे के आमने-सामने थे।

अब 10 साल बाद जॉन सीना के पास ब्रे वायट के लिए उनकी तारीफ के अलावा कुछ नहीं है। वायट ने कंपनी में हमेशा शानदार काम किया। अपने कैरेक्टर में वो जबरदस्त बदलाव के लिए जाने जाते थे। फैंस ने हमेशा उनका साथ दिया और उन्होंने कभी किसी को निराश नहीं किया। कई दिग्गजों के साथ ब्रे की धमाकेदार राइवलरी रही। WrestleMania में द अंडरटेकर के साथ हुए उनके मैच को आज भी सभी याद करते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि सीना की तरह ही वायट को फ्यूचर में हॉल ऑफ फेम में जरूर शामिल किया जाएगा।

Quick Links