John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अक्सर ऐसी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिन्हें बिना कैप्शन के समझ पाना काफी कठिन काम होता है। मगर इस बार उन्होंने बेहद अनोखी तस्वीर शेयर करते हुए इलॉन मस्क (Elon Musk) vs मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।आपको बता दें कि ज़ुकरबर्ग ने हाल ही में 'Threads' नाम का एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया था, जिसे देखकर काफी लोगों का कहना है कि ये ऐप इलॉन के ट्विटर से मेल खा रहा है। इस वजह से सोशल मीडिया पर 2 सोशल मीडिया जायंट्स को लेकर बहस छिड़ी हुई है।John Cena@JohnCena🤷‍♂️556275723🤷‍♂️👀 https://t.co/e2R49br54ZJohn Cena ने The Social Network फिल्म का एक हास्यास्पद पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है। इस पोस्टर में वो मार्क ज़ुकरबर्ग के रूप में दिखाई दे रहे हैं, वहीं दिग्गज अभिनेता मैड्स मिकेल्सन को इलॉन मस्क के अवतार में देखा जा सकता है। जॉन WWE छोड़ने के बाद हॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमा चुके हैं, इसलिए मूवी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहने के कारण उन्हें कभी-कभार ही प्रो रेसलिंग रिंग में देखा जाता है।John Cena ने WWE WrestleMania 39 में लड़ा था आखिरी मैचJohn Cena अब अपने हॉलीवुड मूवी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहते हैं, इसलिए उनके लिए एक फुल-टाइम रेसलर के रूप में काम कर पाना संभव नहीं है। मगर वो मौका मिलने पर हर बार WWE में चौंकाने वाले अपीयरेंस देते रहे हैं।theScore@theScoreJohn Cena makes a shocking return at Money In The Bank! (: @WWE)41884John Cena makes a shocking return at Money In The Bank! 🎺🎺🎺(🎥: @WWE) https://t.co/mdQIDixWCQउन्होंने आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था, जहां उन्हें मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि उनके अगले मैच के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनका आखिरी अपीयरेंस हाल ही में लंदन में हुए Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में आया था।जॉन ने Money in the Bank 2023 में चौंकाने वाली वापसी की थी, जहां उनका ग्रेसन वॉलर के साथ मजेदार प्रोमो सैगमेंट हुआ। इस सैगमेंट में द चैम्प ने कहा था कि भविष्य में WrestleMania का आयोजन भी लंदन में करवाया जा सकता है और सैगमेंट का अंत जॉन द्वारा वॉलर पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने के साथ हुआ था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।