WWE दिग्गज John Cena ने भारतीय पीएम Narendra Modi की खास तस्वीर शेयर कर जीता दिल, देखकर आप भी करेंगे तारीफ

Pankaj
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर खबर
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर खबर

John Cena: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस समय अमेरिका के दौरे पर थे। पूरी दुनिया की नजरें उनके ऊपर टिकी हुई थी। अपनी यात्रा के दूसरे दिन वो वाशिंगटन पहुंचे। वहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात की तस्वीरों को सभी ने बहुत पंसद किया। WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को भी इन दो दिग्गजों की मुलाकात पसंद आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की।

आप सभी को पता है कि जॉन सीना द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट से हमेशा फैंस चौंक जाते हैं। वो बिना कैप्शन के कभी भी किसी सेलिब्रिटी की तस्वीर शेयर कर देते हैं। अब तो फैंस को पता चल गया है कि उनके द्वारा ऐसा किए जाने का क्या कारण है।

खैर पीएम मोदी ने जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन से बहुत देर तक मुलाकात की। उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिसमें वो हाथ से इशारा कर दोनों कुछ बता रहे हैं। दिग्गज जॉन सीना ने भी उनकी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।

जॉन सीना ने WWE में बहुत नाम कमाया। अब वो हॉलीवुड के भी बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। हालांकि समय मिलने पर वो WWE रिंग में एंट्री करते रहते हैं। फैंस भी उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं, जब भी वो आते हैं तो फैंस में एक अलग एनर्जी आ जाती है। कंपनी को भी उनके आने से बहुत फायदा होता है।

WWE रिंग में John Cena की वापसी कब होगी?

WrestleMania 39 में जॉन सीना अंतिम बार WWE रिंग में एक्शन में दिखे थे। ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ उन्होंने यूएस टाइटल मैच लड़ा था। दोनों के बीच मैच कुछ खास नहीं रहा। इंजरी की डर से सीना ज्यादा एक्शन इस मैच में नहीं दिखा पाए थे। सीना को हार का सामना भी करना पड़ा। सीना ने कहा है कि वो बहुत जल्द दोबारा रिंग में एंट्री करेंगे। कंपनी ने भी उनके लिए जरूर प्लान बनाया होगा। अब देखना होगा कि उनकी वापसी कब होगी।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now