John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए लगातार महत्वपूर्ण संदेश अपने फैंस के लिए देते रहते हैं, जिससे सभी को काफी कुछ सीखने को मिलता है। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने होली के शुभ मौके पर भी दिल छू लेने वाला संदेश देते हुए अपने फैंस का दिल जीता है।आज भारत में होली का त्योहार मनाया जा रहा है और विश्व भर के सेलिब्रेटी सभी को विश भी कर रहे हैं। जॉन सीना भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने अपने ही अंदाज में होली की शुभकामनाएं दी। सीना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कियाJohn Cena@JohnCenaLife is a beautiful tapestry of all the wonderful colors of the world. Enjoy this gift everyday. Wishing everyone around the world a happy and healthy #Holi2023!4005795Life is a beautiful tapestry of all the wonderful colors of the world. Enjoy this gift everyday. Wishing everyone around the world a happy and healthy #Holi2023!WWE WrestleMania 39 में होने वाला है John Cena का बहुत बड़ा मुकाबलाWWE ने John Cena के WrestleMania 39 के लिए ऐतिहासिक मैच का ऐलान कर दिया है। सीना का सामना यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ होने वाला है। हाल ही में हुए Raw के एपिसोड में John Cena की वापसी हुई थी और इस दौरान सीना और थ्योरी के बीच जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला।शुरुआत में जरूर सीना के ऊपर थ्योरी भारी पड़ रहे थे, लेकिन जैसे सब जानते हैं सीना को माइक पर पछाड़ना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। सीना ने बुरी तरह मौजूदा यूएस चैंपियन की बेइज्जती कर दी। यहां तक कि ट्विटर पर भी इस प्रोमो को लेकर काफी चर्चा देखने को मिली। अब WrestleMania में दोनों सुपरस्टार्स के बीच भिड़ंत होने वाली है, जहां थ्योरी की नज़र अपनी बेइज्जती का बदला लेते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने पर होगी।WWE Raw में अपनी वापसी को लेकर John Cena ने क्या कहा,"पिछली रात जब मैंने एरीना में एंट्री की थी, तो पहली बार मुझे लगा कि शायद मैं आखिरी बार एंट्री कर रहा हूं। मैं WWE यूनिवर्सल से कितना प्यार करता हूं, इसे बिल्कुल भी शब्दों में बयां नहीं कर सकता।"John Cena@JohnCenaLast night was the first time I entered the arena and had the thought that it might be the last time. I’ll never be able to put into words how much I love the #WWEUniverse twitter.com/wwe/status/163…WWE@WWEAn incredibly emotional @JohnCena is here on #WWERaw and is taking it all in. 466325048An incredibly emotional @JohnCena is here on #WWERaw and is taking it all in. ❤️ https://t.co/7r0x2EFbsBLast night was the first time I entered the arena and had the thought that it might be the last time. I’ll never be able to put into words how much I love the #WWEUniverse twitter.com/wwe/status/163…फैंस को भी सीना के मैच का बेसब्री से इंतजार है और तीन साल बाद वो सबसे बड़े इवेंट में लड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।