John Cena: WWE रिंग में जॉन सीना (John Cena) लंबे समय से नजर नहीं आए लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव जरूर रहते हैं। इस बार जॉन सीना ने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। जॉन सीना ने ट्विटर पर अपना नया लुक दिखाया है। सीना इस बार बढ़ी दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं। उनका ये बियर्ड लुक बहुत ही जबरदस्त लग रहा है।WWE दिग्गज जॉन सीना ने सोशल मीडिया पर डाला जबरदस्त पोस्टआपने देखा होगा कि जॉन सीना हमेशा क्लीन शेव के साथ नजर आते हैं। बहुत कम उन्हें दाढ़ी में आपने देखा होगा। हां अपने हेयरस्टाइल में लगातार वो बदलाव करते रहते हैं। सीना की सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर आपको खुशी इस बार जरूर होगी क्योंकि बहुत ही स्मार्ट वो इसमें लग रहे हैं।John Cena@JohnCena#TheLounge reopened yesterday at @TotalWine. Conversations were had, laughs were shared, and it was good #OldFashioned fun for all! Cannot wait to welcome more to our @ThomasAshbourne experience soon! 🥃6114872#TheLounge reopened yesterday at @TotalWine. Conversations were had, laughs were shared, and it was good #OldFashioned fun for all! Cannot wait to welcome more to our @ThomasAshbourne experience soon! 🥃 https://t.co/lSLAqOTwNQजून में हुए Raw के एपिसोड में जॉन सीना नजर आए थे। उन्हें इंडस्ट्री में बीस साल हो गए और इस चीज को सेलिब्रेट किया गया था। बैकस्टेज में ऑस्टिन थ्योरी के साथ वो सैगमेंट में नजर आए थे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 39 में जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मुकाबला हो सकता है।सीना का रिंग में मुकाबला अंतिम बार पिछले साल समरस्लैम में हुआ था। रोमन रेंस के साथ उनकी जबरदस्त राइवलरी रही थी। जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच शानदार मुकाबला भी हुआ था। जॉन सीना इस मैच में हार गए थे। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने भी वापसी की थी। अब जॉन सीना रिंग में कब नजर आएंगे ये देखने वाली बात है। इस समय हॉलीवुड में भी उनके पास कई प्रोजेक्ट पड़े हैं। वहां से टाइम निकालकर शायद वो WWE रिंग में आने वाले समय में कदम रखेंगे। इस साल तो शायद उनकी एंट्री मुश्किल है लेकिन अगले साल की शुरूआत में वो जरूर रिंग में नजर आ सकते है। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।