John Cena: जॉन सीना (John Cena) अपने WWE रन के दौरान कई यादगार स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हैं। हालांकि, उनके और द रॉक (The Rock) के बीच की स्टोरीलाइन को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस स्टोरीलाइन के दौरान ही जॉन सीना और द रॉक के बीच ऑफ स्क्रीन कुछ ठीक नहीं चल रहा था।
हाल ही में जॉन सीना ने NotSam Wrestling पॉडकास्ट को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने और द रॉक के बीच हुए ड्रीम मैच को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे ये मैच उनके लिए बहुत ज्यादा जरूरी था और क्यों इस दौरान दोनों स्टार्स के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। उन्होंने कहा,
"हमारे मैच को लेकर जो सबसे जरूरी चीज़ थी, वो शायद बहुत से लोगों ने ना देखी हो। ये माइकल जॉर्डन और लेब्रोन जेम्स के बीच मैच के जैसा था। ऐसा करने के लिए द रॉक को कुछ खास करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि उनकी अपनी एक दुनिया है और वो उसी में रहना पसंद करते हैं। मुझे उन्हें और ज्यादा आगे करने की जरूरत नहीं थी। अगर मुझे उनकी बराबरी करनी है तो मुझे खुद को आगे करना होगा। मैं सिर्फ खुद ही काम कर रहा हूं और आज भी मैं वही करता हूं।"
WWE WrestleMania 28 में पहली बार हुआ था John Cena और The Rock का मैच
जॉन सीना ने द रॉक को WrestleMania 28 में ड्रीम मैच के लिए चैलेंज किया था। इस मैच से पहले दोनों ही स्टार्स ने एक-दूसरे पर काफी ज्यादा निशाना भी साधा था और कहा था कि वो एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। इस मैच में जॉन सीना को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद WrestleMania 29 में जॉन सीना ने फिर से द रॉक को मैच के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में जॉन सीना ने पिछली बार मिली हार का बदला लेते हुए उन्हें मात दी थी।
बता दें कि जॉन सीना आखिरी बार WrestleMania 39 में नज़र आए थे। इस दौरान उनका सामना ऑस्टिन थ्योरी से हुआ था। इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद से ही जॉन सीना लाइव टीवी एक्शन से दूर हैं। फैंस को उम्मीद है कि वो उन्हें जल्द ही एक बार फिर से WWE रिंग में देख पाएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।