WWE में जॉन सीना (John Cena) को काफी पसंद किया जाता है और वो सालो तक कंपनी के टॉप स्टार रहे हैं। वो अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और इसी वजह से वो WWE में नजर नहीं आते हैं। हालांकि, जल्द ही जॉन सीना की वापसी देखने को मिल सकती है। कुछ समय पहले ही सीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए संकेत दिए हैं। WWE के मौजूदा चैंपियन के खिलाफ मैच लड़ने के दिए संकेतWWE दिग्गज ने अपना अंतिम मैच रोमन रेंस के खिलाफ SummerSlam 2021 में लड़ा था। इस यूनिवर्सल टाइटल मैच में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और देखकर लग रहा है कि अब वो दूसरी चैंपियनशिप के लिए वापस आ रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर किसी ने पैर रखा हुआ है। View this post on Instagram Instagram Postयह पैर असल में केविन ओवेंस का है। उन्होंने अपने मेन रोस्टर डेब्यू के दौरान सीना पर हमला करते हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का अपमान किया था। अभी के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी हैं और सीना ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए पूर्व NXT सुपरस्टार के खिलाफ मैच के संकेत दिए हैं। वो पोस्ट द्वारा इशारों-इशारों में बताना चाहते हैं कि थ्योरी इस समय यूएस टाइटल का अपमान कर रहे हैं और वो चैंपियन बनकर टाइटल का महत्व बढ़ा सकते हैं। WWE के अगला इवेंट Money in the Bank रहेगा और इसके बाद साल के दूसरे सबसे बड़े शो SummerSlam का आयोजन किया जाने वाला है। पिछले साल की तरह सीना Money in the Bank में वापसी कर सकते हैं और थ्योरी के साथ SummerSlam के लिए दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। BrokenTavo@BrokenWWESCNow I need to see @_Theory1 vs. @JohnCena.163Now I need to see @_Theory1 vs. @JohnCena. https://t.co/RUimoxVrxgथ्योरी ने कई बार 16 के वर्ल्ड चैंपियन की बेइज्जती की है और उन्हें रिटायर करने का दावा किया है। वो लगातार सीना के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत देते हुए आए हैं। सीना ने अपने जन्मदिन के मौके पर थ्योरी को जवाब दिया था और इसके बाद लगभग तय हो गया था कि उनका मैच जरूर होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।